24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chirag Paswan: विपक्ष बताए पीएम ने क्या झूठ बोला, मोदी के हनुमान का महागठबंधन के नेताओं पर पलटवार

Chirag Paswan: पीएम मोदी के भागलपुर दौरे के बाद से बिहार में विपक्ष के नेता आरोप लगा रहे हैं. तेजस्वी यादव ने एक के बाद एक 15 सवाल दागे. अब इस पर पीएम मोदी के हनुमान ने पलटवार किया है.

Chirag Paswan: केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने विपक्ष के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के झूठ बोलने के आरोप लगाने पर पलटवार किया. चिराग ने कहा कि प्रधानमंत्री ने क्या झूठ बोला है, यह बताएं. आजकल विपक्ष की आदत बन गई है कि झूठ बोलना और भाग जाना. केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि भारत एक लोकतांत्रिक देश है और देश की जनता यह सब बातें देखती है और उसी के आधार पर अपना फैसला करती है. एक झूठ बोलने वाले मुख्यमंत्री दिल्ली में थे, जो बड़े-बड़े वादे कर के आए थे, उनके साथ देश की जनता ने क्या किया, 10 साल के बाद दिल्ली की सत्ता से उन्हें बाहर कर दिया. इसी तरीके से अगर देश में कोई झूठ बोलता है तो लोकतंत्र में इतनी ताकत है कि उस व्यक्ति को अगले चुनाव में जनता अपना फैसला सुना देगी.

पीएम मोदी वादों को पूरा करने की गारंटी

केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा, “अब यही पैमाना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ भी है. इसका मतलब कहीं न कहीं पिछले तीन बार से वह अपनी बातों पर खरे उतरते हैं. आज की तारीख में प्रधानमंत्री मोदी के वादे, उनके वादों को पूरा करने की गारंटी है और यही कारण है कि आज तीसरी बार सत्ता में आए. यह कोई सामान्य बात नहीं है कि सरकार एक ही व्यक्ति की सरकार चुने.”

इसे भी पढ़ें: ‘पीएम मोदी ने सीएम नीतीश को कहा लाडला तो…’, हुसैन ने बताया बिहार को कितना मिल रहा महत्व

पीएम मोदी के वादों पर जनता की मुहर

चिराग पासवान ने राजद पर निशाना साधते हुए कहा कि 90 के दशक में जिस तरीके से बिहार में एक के बाद एक गलत नीतियां लागू की गईं, भ्रष्टाचार की हदों को पार किया गया, परिणाम स्वरूप उसके बाद कभी इनका दल अकेले बहुमत में नहीं आ पाया. हमेशा इनको मुख्यमंत्री के लिए बैसाखी का सहारा लेना पड़ा. यह दर्शाता है कि झूठ उन्होंने बोला था. तीसरी बार पीएम मोदी को प्रधानमंत्री पद देना यह बताता है कि जनता ने उनके वादों पर मुहर लगाई है.

इसे भी पढ़ें: बिहार के 8 जिलों में 28 फरवरी और 1 मार्च बारिश का अलर्ट, IMD ने जारी किया लेटेस्ट अपडेट

Paritosh Shahi
Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel