संवाददाता, पटना जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के परिवारवाद के आरोपों पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने रविवार को कहा कि जिसका परिवार खुद परिवारवाद से ग्रस्त हो उन्हें दूसरों पर अनर्गल आरोप नहीं लगाना चाहिए. तेजस्वी यादव पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि तेजस्वी के पिता लालू प्रसाद आरजेडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं. महागठबंधन सरकार में खुद तेजस्वी यादव और तेज प्रताप यादव मंत्री बने. उनकी माता राबड़ी देवी विधान परिषद में नेता हैं वो आज दूसरों पर परिवारवाद का मनगढंत आरोप लगा रहे हैं. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में तेजस्वी यादव की बहन मीसा भारती का सांसद होना, छपरा से लालू प्रसाद की बेटी रोहिणी आचार्य ने चुनाव लड़ना परिवारवाद नहीं है तो और क्या है? उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कभी भी परिवारवाद को पोषण नहीं किया , जिसका उदाहरण उनकी राजनीतिक जिंदगी में साफ दिखायी देता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है