24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मंगनीलाल मंडल करेंगे घर वापसी, नीतीश कुमार को छोड़ आयेंगे लालू यादव के पास

Manganilal Mandal: मंगनी लाल मंडल ने लोकसभा चुनाव 2019 के दौरान राष्ट्रीय जनता दल छोड़ दिया और जनता दल (यूनाइटेड) में शामिल हो गए. एक बार फिर वे अपने पुराने घर में वापसी के मूड में हैं. राजद के सूत्रों का दावा है कि इस पाला बदल से नीतीश कुमार को नुकसान हो सकता है.

Manganilal Mandal: पटना. जदयू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रह चुके पूर्व सांसद मंगनी लाल मंडल राजद में वापसी करेंगे. इसको लेकर गुरुवार को समर्थकों के साथ राजनीति रणनीति को ले बैठक बुलाया. बैठक में पूर्व सांसद ने अपने सभी पुराने समर्थक और सभी पार्टी के लोगों से राय शुमारी कराई गई कि आगे क्या कदम उठाया जाना चाहिए. बताया जा रहा है कि मंगनी लाल मंडल 24 जनवरी को राजद की सदस्यता ग्रहण करेंगे. उनके समर्थकों का दावा है कि मंडल के राजद में जाने से नीतीश कुमार को नुकसान हो सकता है.

24 जनवरी को ले सकते हैं राजद की सदस्यता

मंगनी लाल मंडल पूर्व में राजद में रह चुके हैं. राजद ने इन्हें राज्य सभा भी भेजा था. वर्तमान में जदयू के वरिष्ठ सदस्य बताए जाते हैं. पार्टी में उन्हें राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया गया इनके जदयू छोड़कर राजद में जाने से एक बड़े तबके को का प्रभावित होना तय माना जा रहा है. दावा है कि मंगनी लाल मंडल बड़ी संख्या में समर्थकों के साथ 24 जनवरी को फुलपरास में होनेवाले तेजस्वी प्रसाद यादव के कार्यक्रम में राजद की सदस्यता ग्रहण करेंगे.

सांसद और मंत्री रह चुके हैं मंडल

कर्पूरी जयंती समारोह पर तेजस्वी यादव 24 को फुलपरास आ रहे हैं. पार्टी ने भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर की जयंती इस साल पटना से बाहर मधुबनी में मनाने का फैसला किया है. तेजस्वी यादव ने गुरुवार को दोपहर बाद परसा के एक होटल कैंपस में अपने समर्थकों के साथ बैठक बुलाई है. बैठक के बाद आधिकारिक तौर पर पार्टी बदलने की घोषणा संभावित है. मंगनी लाल मंडल झंझारपुर लोकसभा क्षेत्र से सांसद रहे. वे इससे पहले 1986 से 2004 तक बिहार विधान परिषद के सदस्य थे. इस अवधि के दौरान, वे राज्य कैबिनेट में मंत्री भी थे. 2004 से 2009 तक, वे राज्य सभा के सदस्य भी थे.

Also Read: राजद के पोस्टर से गायब हुए लालू यादव, लालटेन की रोशनी में चमक रहा सिर्फ तेजस्वी का चेहरा

Ashish Jha
Ashish Jha
डिजिटल पत्रकारिता के क्षेत्र में 10 वर्षों का अनुभव. लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश. वर्तमान में पटना में कार्यरत. बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को टटोलने को प्रयासरत. देश-विदेश की घटनाओं और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स को सीखने की चाहत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel