Manish Kashyap Interview: बिहार के चर्चित यूट्यूबर मनीष कश्यप इन दिनों सुर्खियों में हैं. उन्होंने बिहार के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल पीएमसीएच में मारपीट के बाद बीजेपी से इस्तीफा दे दिया। मनीष कश्यप ने प्रभात खबर को दिए इंटरव्यू में आरोप लगाते हुए कहा कि “सच बोलूं तो मैंने साथ नहीं छोड़ा, उन लोगों ने मेरा साथ छोड़ा है।” कश्यप का कहना था कि बीजेपी में किसी भी नेता ने उनकी हालत या खबर नहीं ली.
इस्तीफे के दौरान मनीष कश्यप ने बीजेपी के सांसद मनोज तिवारी और संजय जायसवाल को घेरा और उनकी लापरवाही पर सवाल उठाए. इसके अलावा, मनीष कश्यप ने 2025 के विधानसभा चुनाव में भाग लेने का भी ऐलान किया। उन्होंने कहा कि “हम 100 प्रतिशत चुनाव लड़ेंगे।”
जब उनसे पूछा गया कि क्या वे जनसुराज पार्टी से चुनाव लड़ेंगे, तो मनीष कश्यप ने कहा, “मेरे पास खुद की पार्टी बनाने की क्षमता नहीं है, लेकिन एक अच्छा प्लेटफॉर्म चाहिए. यह भविष्य पर छोड़ते हैं कि जनसुराज या किसी अन्य पार्टी से जुड़ने का अवसर मिलेगा या नहीं.” मनीष कश्यप ने यह भी कहा कि वे पलायन के मुद्दे पर प्रशांत किशोर की तरह बोलते हैं, और बिहार में बदलाव की आवश्यकता पर जोर देते हैं.
Also Read: पटना के अटल पथ पर जोरदार एक्सीडेंट, महिला सिपाही की मौत..देखिए VIDEO