27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar: सभी पंचायतों में बनेगा विवाह भवन, 40 अरब 26 करोड़ 50 लाख रुपए की मंजूरी 

Bihar News: आज कैबिनेट में ‘मुख्यमंत्री कन्या विवाह मंडप योजना’ की मंजूरी दे दी गई है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘X’ पर पोस्ट कर खुशी जाहिर की. योजना के तहत बिहार के सभी पंचायतों में विवाह भवन बनाया जाएगा.

Bihar News: बिहार ने सभी पंचायतों में विवाह भवन बनाने की योजना को बुधवार को कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है. बिहार सरकार ने ‘मुख्यमंत्री कन्या विवाह मंडप योजना’ पर आज मुहर लग गई है. इससे गांव के गरीब परिवारों की बेटियों के विवाह में सुविधा मिलेगी. 

सीएम नीतीश ने जाहिर की खुशी 

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘X’ पर खुशी जाहिर की. उन्होंने लिखा कि मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि हमारी सरकार राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में गरीब परिवारों की बेटियों के विवाह कार्यक्रम में सुविधा के लिए सभी पंचायतों में विवाह भवन का निर्माण कराएगी. 

https://twitter.com/NitishKumar/status/1937465441846178256

40 अरब 26 करोड़ 50 लाख रुपए की स्वीकृति 

सीएम नीतीश ने आगे लिखा कि आज कैबिनेट में ‘मुख्यमंत्री कन्या विवाह मंडप योजना’ की मंजूरी दे दी गई है. पंचायतों में विवाह भवनों के निर्माण हेतु 40 अरब 26 करोड़ 50 लाख रुपए की स्वीकृति प्रदान की गई है. इन विवाह भवनों का संचालन जीविका दीदियों के द्वारा किया जाएगा. पंचायत स्तर पर विवाह भवनों के निर्माण से आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को काफी फायदा होगा.

Also read: जिंदगी और मौत की लड़ाई में हार गया शिवम, करंट लगने से घर के इकलौते संतान की मौत  

ग्रामीणों को मिलेगा लाभ 

बिहार सरकार के इस योयजना के गांव-देहात में रहने वाले गरीब लोगों की बेटियों की शादी में लाभ मिलेगा. कई बार ऐसा देखने को मिलता है कि अच्छा घर नहीं होने के कारण गरीब परिवारों को बेटियों की शादी में तमाम समस्याओं का सामना करना पड़ता है. बिहार सरकार की इस योजना से गरीब परिवारों को लाभ मिलने वाला है. 

Nishant Kumar
Nishant Kumar
निशांत कुमार पिछले तीन सालों से डिजिटल पत्रकारिता कर रहे हैं. दैनिक भास्कर (बक्सर ब्यूरो) के बाद राजस्थान पत्रिका के यूपी डिजिटल टीम का हिस्सा रहें. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश-विदेश की कहानियों पर नजर रखते हैं और साहित्य पढ़ने-लिखने में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel