24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Masan Holi in Hajipur: कौनहारा घाट पर खेली गयी मसान होली, धधकती चिताओं के बीच उड़े भस्म

Masan Holi in Hajipur: कौनहारा घाट श्मसान में उमड़े शिवभक्तों के सैलाब, साधु-संत, किन्नर आदि ने चिताओं की भस्म से होली खेली. नारायण नदी किनारे ऐतिहासिक कौनहारा घाट के श्मसान में मां तारा सेवा निधि, कौनहारा महातीर्थ की ओर से मसान होली का आयोजन किया गया.

Masan Holi in Hajipur: हाजीपुर. हरि और हर की पावन भूमि हरिहर क्षेत्र के ऐतिहासिक कौनहारा घाट पर रविवार की शाम राग-विराग का अद्भूत उत्सव उठा. एक ओर धधकती चिताएं थी, तो दूसरी ओर श्रद्धा और उल्लास रंग बिखरे. रविवार की देर शाम कौनहारा घाट श्मसान में काशी के महाश्मसान मणिकर्णिका में आयोजित होने वाले मसान होली का अद्भुत दृश्य देखने को मिला. कौनहारा घाट श्मसान में उमड़े शिवभक्तों के सैलाब, साधु-संत, किन्नर आदि ने चिताओं की भस्म से होली खेली. नारायण नदी किनारे ऐतिहासिक कौनहारा घाट के श्मसान में मां तारा सेवा निधि, कौनहारा महातीर्थ की ओर से मसान होली का आयोजन किया गया.

खूब लगे बम-बम भोले के जयकारे

धधकती चिता से उठते धुएं के बीच मेघगर्जन उत्पन्न कराती डमरूओं की आवाज, शंखध्वनि व उल्लास के वातावरण के बीच खेले होली मसाने में दिगंबर की धुन पर दूर-दूर से पहुंचे साधु-संत, अघोरी, तांत्रिक, किन्नर, यक्ष, गंधर्व, भूत-प्रेत बैताल का वेश बनाये शिवभक्तों ने जलती चिताओं का भस्म उड़ा कर एक-दूसरे से होली खेल रहे थे. हर ओर हर-हर महादेव व बम-बम भोले के जयकारे गूंज रहे थे. इसके पूर्व नारायणी की महाआरती का आयोजन का किया गया. लालगंज विधायक संजय कुमार सिंह व हाजीपुर नगर परिषद की सभापति संगीता कुमारी ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया. इस मौके पर सैकड़ों श्रद्धालु मौजूद थे.

श्मशान होली में महिलाएं भी शामिल

कार्यक्रम की शुरुआत आचार्य के द्वारा शंखनाद से की गई. एक साथ आधे दर्जन शंख बजाए गए, जिसकी ध्वनि श्मशान से लेकर काफी दूर तक गूंजती रही. वहीं कोनहारा घाट पर आयोजित किए गए इस खास होली महोत्सव में शामिल होने बड़ी संख्या में लोग आए थे. वैसे तो यहां स्त्रियों का आना वर्जित माना जाता है, लेकिन इस खास मौके पर बड़ी संख्या में शमशान घाट पर महिलाएं और बच्चे भी शामिल हुए. श्मशान में मौजूद माता तारा मंदिर के मुख्य पुजारी चरणामृत कुमार ने बताया कि यहां पूरा इलाका मां आदि शक्ति मां तारा का माना जाता है. मुख्य पुजारी चरणामृत कुमार ने कहा, “यहां धार्मिक विधि से श्मशान होली महोत्सव का कार्यक्रम होना बेहद महत्वपूर्ण है. इससे पूरे राज्य में सुख और समृद्धि का संचार होगा. लोग कई प्रकार के बाधाओं से स्वतः मुक्त हो जाएंगे. पौराणिक मान्यताओं के अनुसार ही पूर्ण विधि विधान के साथ इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है.”

Also Read: बिहार सरकार को सर्वे में मिली 17.86 लाख एकड़ बेलगानी जमीन, अधिकतर पर है लोगों का कब्जा

Ashish Jha
Ashish Jha
डिजिटल पत्रकारिता के क्षेत्र में 10 वर्षों का अनुभव. लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश. वर्तमान में पटना में कार्यरत. बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को टटोलने को प्रयासरत. देश-विदेश की घटनाओं और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स को सीखने की चाहत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel