संवाददाता, पटना बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने मैट्रिक परीक्षा 2025 के पुनरीक्षण का अंक पत्र, औपबंधिक प्रमाणपत्र व क्रॉस लिस्ट, सारणीयन पंजी विद्यालयवार समिति द्वारा प्रतिनियुक्त विशेष दूत से सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में भेज दिया है. बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि ये सभी दस्तावेज विद्यालयों के प्रधानाचार्य के माध्यम से संबंधित जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीइओ) कार्यालय से प्राप्त किये जायेंगे. स्कूल स्तर पर प्रधानाचार्य को सभी दस्तावेज प्राप्त कर सत्यापन करने के बाद ही छात्रों को वितरित करने होंगे. बोर्ड ने यह भी निर्देश दिया है कि अगर किसी छात्र का अंकपत्र, प्रमाणपत्र या अन्य दस्तावेज त्रुटिपूर्ण है, तो उसकी सूचना निर्धारित प्रारूप में ऑनलाइन सुधार के लिए समिति की वेबसाइट पर उपलब्ध करायी जाये. बोर्ड ने सभी विद्यालयों से यह भी अपील की है कि वितरण से पहले सभी दस्तावेजों का मिलान नाम, विषय, रोल नंबर, जन्मतिथि, अंक आदि के आधार पर पूरी तरह कर लें, ताकि किसी भी तरह की गड़बड़ी से बचा जा सके. बिहार बोर्ड की इस प्रक्रिया का उद्देश्य छात्रों को समय पर और त्रुटिरहित प्रमाणपत्र उपलब्ध कराना है, ताकि आगे की पढ़ाई या किसी प्रतियोगी परीक्षा में भाग लेने में उन्हें किसी प्रकार की परेशानी न हो.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है