संवाददाता, पटना : बिहार राज्य सहकारी बैंक की मौर्यालोक शाखा को शुक्रवार को सहकारिता मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने ‘पिंक ब्रांच’ घोषित किया. बैंक परिसर में आयोजित कार्यक्रम में मंत्री ने बैंक के वरिष्ठ नागरिकों के लिए डोर स्टेप बैंकिंग योजना शुरू की. इस दौरान मंत्री ने माइक्रो एटीएम के साथ गोल्ड लोन का चेक, फिक्स्ड डिपॉजिट और लोन चेक का वितरण विभिन्न लाभार्थियों को किया. इस दौरान मंत्री ने कहा कि आने वाले दिनों में सहकारी बैंकों की नयी शाखाओं को भी खोलने की योजना है. उन्होंने सहकारी बैंक से जुड़ने की लोगों से अपील की. कहा कि सरकार महिलाओं की प्रगति के लिए हमेशा से प्रयासरत रही है. इसी क्रम में पहले पिंक टॉयलेट, पिंक बस की सुविधा महिलाओं को उपलब्ध करायी गयी. अब बिहार राज्य सहकारी बैंक की मौर्यालोक शाखा को पिंक ब्रांच घोषित किया गया है. इस ब्रांच का पूरा संचालन महिलाओं द्वारा ही किया जाता है.
वरिष्ठ उपभोक्ताओं को घर पर दी जायेगी सुविधा
प्रबंध निदेशक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि मौर्यालोक शाखा के माध्यम से शाखा के वरिष्ठ नागरिकों के लिए डोर स्टेप बैंकिंग सुविधा दी रही है. ग्राहकों को बैंक शाखा तक की दूरी तय किये बिना किसी भी बैंक के एटीएम कार्ड से नकदी निकालने, अपने खाते की शेष राशि की जांच करने आदि की सुविधा माइक्रो एटीएम के माध्यम से मिल सकेगी. इसके अतिरिक्त कैश जमा करने की सेवाएं, टीडीएस फॉर्म, चेकबुक, पे-ऑर्डर आदि की सुविधाएं भी घर बैठे उठा सकते हैं.मौके पर निबंधक सहयोग समितियां अंशुल अग्रवाल, मुख्य महाप्रबंधक नाबार्ड विनय कुमार सिंह, प्रबंध निदेशक वेयर हाउस डॉ गगन, बैंक के उप महाप्रबंधक श्रींद्र नारायण व अंकित कुमार, मौर्यालोक शाखा की शाखा प्रबंधक अपेक्षा रॉय पाटलिपुत्रा सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष रितेश कुमार समेत बैंक व सहकारिता विभाग के पदाधिकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है