संवाददाता, पटना
शहर के मौर्य लोक कॉम्प्लेक्स अब नए रूप में नजर आएगा. एक समय केवल शॉपिंग हब रहा यह इलाका अब स्मार्ट एरिया के रूप में डेवलप हो रहा है. पटना स्मार्ट सिटी द्वारा करीब 14.99 करोड़ रुपये की लागत से तैयार हो रहे इस अत्याधुनिक परिसर में लोगों को जिम, योगा सेंटर, गेमिंग जोन, मल्टीप्लेक्स, फाइन डाइन रेस्टोरेंट व कम्यूनिटी हॉल जैसी सुविधाएं एक ही जगह मिलेंगी. पीआरओ प्रिया सौरभ ने कहा कि जिम में लगने वाले सामानों की खरीदारी कर ली गयी है. वहीं, सभी का टेंडर प्रोसेस में है. करीब 90 फीसदी काम पूरा हो गया है. 15 अगस्त तक स्मार्ट सिटी की अन्य सुविधाओं के साथ इसकी सुविधा भी बहाल कर दी जायेगी.स्वास्थ्य और फिटनेस को प्राथमिकता
ब्लॉक बी में तैयार हो रहे जिम में अत्याधुनिक इक्विपमेंट लगाए जा रहे हैं. इसमें स्टीम बाथ और जकूजी की सुविधा भी दी जा रही है, जो इसे शहर का पहला हाइ-एंड फिटनेस हब बनाएगा. साथ ही योग रूम की सुविधा भी उपलब्ध होगी, जिससे यह एक संपूर्ण वेलनेस जोन बन जाएगा. इस पूरे प्रोजेक्ट का कार्य को पूरा करने का लक्ष्य जून माह तक दिया गया था.गेमिंग जोन से लेकर मल्टीप्लेक्स तक मिलेगी सुविधा
मौर्य टावर के छठे फ्लोर पर गेमिंग जोन और सातवें फ्लोर पर मल्टीप्लेक्स और फाइन डाइन रेस्टोरेंट बनाया जा रहा है. मल्टीप्लेक्स में तीन स्क्रीन होंगे, जहां एक साथ कुल 120 लोग फिल्में देख सकेंगे. इसका टेंडर निकाला गया था, लेकिन किसी ने भरा नहीं. रेस्टोरेंट को छह हजार स्क्वायर फुट में विकसित किया जा रहा है, जिसमें 1100 स्क्वायर फीट ओपन रूफ टॉप होगा और 350 स्क्वायर फीट में किचन होगा. यहां 80 लोग एक साथ बैठकर खाना खा सकेंगे. इसका भी करीब 95 फीसदी काम पूरा हो चुका है.नौ हजार वर्ग फुट में बन रहा बैंक्वेट हॉल
भवन के ब्लॉक ए में करीब नौ हजार वर्ग फुट में बैंक्वेट हॉल तैयार किया जा रहा है. यह पूरा स्ट्रक्चर लाइट गेज स्टील फ्रेम (एलजीएसएफ) तकनीक पर आधारित है. इसे ईंट व कंक्रीट की मदद के बिना तैयार किया जा रहा है. बैंक्वेट में आधा ओपन और आधा क्लोज एरिया होगा. बगैर किसी पाया के इसका निर्माण बापू सभागार की तर्ज पर किया जा रहा है. इसके बगल में लाउंज और वर्टिकल गार्डन भी विकसित किया जा रहा है.
कोट: कार्य तेजी से पूर्ण हो रहा है. निर्माण होने के बाद लोगों को सुविधा मिलेगी. योगा सेंटर एवं जिम से आमजनों का स्वास्थ्य बेहतर होगा. शहर का पहला हाइ एंड फिटनेस हब बनेगा.– अनिमेष कुमार पराशर, एमडी, पटना स्मार्ट सिटी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है