संवाददाता, पटना
मेडिकल काउंसिल कमेटी (एमसीसी) जल्द ही नीट यूजी काउंसेलिंग की तिथि जारी कर देगा. नीट में सफल स्टूडेंट्स को ऑल इंडिया कोटा, डीम्ड यूनिवर्सिटी और केंद्रीय विश्वविद्यालयों के एमबीबीएस, बीडीएस तथा बीएससी नर्सिंग कोर्सों में एडमिशन मिलेगा. पिछले वर्ष नीट यूजी की काउंसेलिंग चार चरणों में संपन्न करायी गयी थी. इस प्रक्रिया में अखिल भारतीय कोटे की 15% सीटें, डीम्ड व सेंट्रल यूनिवर्सिटी की सभी सीटें और एम्स जैसे प्रमुख संस्थानों की सभी सीटें एमसीसी द्वारा आयोजित काउंसेलिंग के अंतर्गत आती हैं. वहीं, बची हुई सीटें राज्यों की राज्य स्तरीय काउंसलिंग से भरी जाती हैं.एमसीसी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन व काउंसेलिंग के दौरान जरूरी दस्तावेज रखना होगा
रजिस्ट्रेशन के दौरान स्टूडेंट्स को कुछ आवश्यक दस्तावेज ऑनलाइन जमा करने होंगे. नीट यूजी स्कोरकार्ड, परीक्षा का एडमिट कार्ड, 10वीं की मार्कशीट और सर्टिफिकेट, 12वीं की मार्कशीट और सर्टिफिकेट, पहचान पत्र (आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस या पासपोर्ट), पासपोर्ट साइज की आठ फोटो, प्रोविजनल अलॉटमेंट लेटर, जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो), दिव्यांग प्रमाण पत्र (यदि लागू हो).
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है