27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Patna AIIMS : ओडिशा के छात्र की पटना एम्स हॉस्टल में संदिग्ध मौत, पुलिस जांच में जुटी

Patna AIIMS: पटना एम्स में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एमडी प्रथम वर्ष के एक छात्र का शव हॉस्टल के कमरे में संदिग्ध हालात में पाया गया. मृतक की पहचान ओडिशा निवासी यादवेंद्र साहू उर्फ अमृत्य अरविंद के रूप में हुई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Patna AIIMS: पटना एम्स से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां हॉस्टल नंबर 10 के कमरे संख्या 515 में पढ़ाई कर रहे एमडी प्रथम वर्ष के छात्र का शव संदिग्ध हालात में बरामद किया गया है. मृतक की पहचान ओडिशा निवासी यादवेंद्र साहू उर्फ अमृत्य अरविंद के रूप में हुई है, जो एम्स पटना में मेडिकल की पढ़ाई कर रहा था. घटना के बाद से एम्स परिसर में मातम पसरा हुआ है. छात्र गहरे सदमे में हैं. वहीं एम्स प्रशासन इस संबंध में अभी तक कुछ भी बोलने से परहेज कर रहा है.

पुलिस का बयान

हॉस्टल में मच गया हड़कंप

सूत्रों के अनुसार, छात्र ने खुद को कमरे में बंद कर लिया था. जब देर तक दरवाजा नहीं खुला, तो साथियों को शक हुआ और उन्होंने एम्स प्रशासन को जानकारी दी. सूचना मिलते ही फुलवारी शरीफ थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने कमरे का दरवाजा तोड़ा, तो अंदर छात्र का शव मिला. पूरे हॉस्टल में हड़कंप मच गया.

बिहार चुनाव की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

DSP बोले- कारणों का पता नहीं चला

फुलवारी शरीफ के डीएसपी सुशील कुमार ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है. छात्र उड़ीसा का निवासी था और एमडी प्रथम वर्ष का छात्र था. परिजनों को सूचना दे दी गई है. फिलहाल आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है.

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही फोरेंसिक टीम को बुलाकर कमरे से साक्ष्य एकत्र किए जा रहे हैं. डीएसपी के अनुसार, “पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारणों का खुलासा हो सकेगा.छात्र ओडिशा का रहने वाला था. उसके परिजनों को सूचना दे दी गई है. मामले की जांच जारी है.” उसके परिवार वालों के आने का इंतजार किया जा रहा है आगे उनके बयान के आधार पर जो भी शिकायत दर्ज होगी उसकी भी जांच की जाएगी.

इसे भी पढ़ें: Chandan Mishra Patna: एक साल में 6 मर्डर, ऐलान करके हत्या करता था चंदन मिश्रा, जानें पूरी कुंडली

Paritosh Shahi
Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel