– नवनियुक्त कुलपति ने सभी विभागाध्यक्षों के साथ की बैठक
– दो महीने में पीजी विभागों में हो जायेगा आवश्यक सुधार-पीजी में शिक्षकों की कमी व संसाधनों की कमी की जायेगी दूर
संवाददाता, पटनापाटलिपुत्र विश्वविद्यालय (पीपीयू) में मंगलवार को कुलपति प्रो उपेंद्र प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में सभी स्नातकोत्तर विभागाध्यक्षों की बैठक आयोजित की गयी. बैठक में सभी विभागाध्यक्षों ने अपनी-अपनी बातें कुलपति के समक्ष रखीं. इसमें शिक्षकों की कमी, संसाधनों की कमी सहित कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हुई. बैठक में पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर विभागों को साधन संपन्न करने पर विचार-विमर्श किया गया. वर्तमान में विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर विभाग विभिन्न कॉलेजों में संचालित किये जा रहे हैं. कॉलेजों के संसाधनों से ही स्नातकोत्तर विभाग संचालित किये जा रहे हैं. विश्वविद्यालय की ओर से स्नातकोत्तर विभागों को कुछ विशेष सुविधाएं उपलब्ध नहीं करायी जा रही हैं. यहां तक कि कर्मचारी और कंप्यूटर ऑपरेटर भी उपलब्ध नहीं हैं. सबसे बड़ी बात यह है कि कॉलेजों में संचालित स्नातकोत्तर विभागों में शिक्षक प्रतिनियुक्ति पर हैं. सीधे तौर पर शिक्षकों का पदस्थापन स्नातकोत्तर विभागों में नहीं है.
कुलपति ने दो महीने का मांगा समय
कुलपति प्रो उपेंद्र प्रसाद सिंह ने सभी विभागाध्यक्षों की बातें एक-एक कर सुनीं. उन्होंने विभागाध्यक्षों से कहा कि दो महीने का समय दीजिए. विश्वविद्यालय में संचालित होने वाले सभी स्नातकोत्तर विभाग स्वतंत्र रूप से कार्य करेंगे. स्नातकोत्तर विभागों की जो भी कमियां हैं, उन्हें दूर किया जायेगा. पीजी विभागों को सभी सुविधाएं मिलेंगी. इसके लिए जल्द ही प्रयास शुरू किये जायेंगे. शिक्षा विभाग का भी निर्देश है कि सभी विश्वविद्यालय नैक के लिए तैयारी करें. विश्वविद्यालय को नैक कराने से पहले आवश्यक कार्य करने हैं. यूजीसी के 12बी के लिए पहले प्रयास किया जायेगा. आइक्यूएसी के लिए भी जल्द ही टीम तैयार की जायेगी. कार्यों को विभाजित किया जायेगा. विश्वविद्यालय को आगे बढ़ाने के लिए शिक्षकों को अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपी जायेंगी. वहीं, बैठक में मौजूद कुलसचिव प्रो एनके झा ने बताया कि पीजी विभागों में शिक्षकों की तैनाती के लिए शिक्षकों से आवेदन लिये गये हैं. उन्होंने बताया कि कुलपति के निर्देशन में पीजी विभाग को स्वतंत्र विभाग के तौर कार्य के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. बैठक में डीन प्रो राजीव रंजन, परीक्षा नियंत्रक प्रो मनोज कुमार सहित तमाम पीजी विभागों के अध्यक्ष मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है