Metro Train in Bihar : बिहार में मेट्रो के काम में तेजी ला दी गई है. सबसे पहले पटना में मेट्रो ट्रेन की शुरूआत होगी. पूरी संभावना जताई जा रही है कि, इसी साल के अगस्त महीने में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर मेट्रो ट्रेन की शुरूआत की जाएगी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ओर से लगातार निर्माण कार्य का निरीक्षण भी किया जा रहा है. साथ ही जल्द इसे पूरा करने का आदेश दिया जा रहा है. ऐसे में पटनावासियों को इसी साल मेट्रो ट्रेन की सौगात मिलेगी. लेकिन बता दें कि, सरकार की ओर से सिर्फ राजधानी पटना ही नहीं बल्कि अन्य 4 जिलों में भी मेट्रो ट्रेन चलाने की प्लानिंग है.
इस साल से शुरू हो सकता है निर्माण कार्य
दरअसल, पटना के अलावा अन्य 4 जिलों में गया, मुजफ्फरपुर, भागलपुर और दरभंगा शामिल हैं, जहां मेट्रो ट्रेन दौड़ने वाली है. वहीं, इन 4 जिलों में निर्माण कार्य को लेकर बताया जा रहा है कि, इस योजना की सहमति के बाद राइट्स कंपनी ने सर्वे रिपोर्ट दी है और डीपीआर तैयार हो रही है. खबर की माने तो, परियोजना को 2029 से शुरू करने पर विचार हो रहा है. दूसरी ओर इसके लागत को लेकर कहा जा रहा है कि, 20-20 प्रतिशत केंद्र और राज्य सरकार द्वारा वहन किया जाएगा. तो वहीं, बाकी 60 प्रतिशत एशियन डेवलपमेंट बैंक और वर्ल्ड बैंक जैसे बैंक लोन देंगे.
गया-मुजफ्फरपुर में दौड़ेगी मेट्रो
वहीं, गया में मेट्रो ट्रेन की बात करें तो, यहां सबसे लंबा 36 किलोमीटर का रूट बनाने की योजना है. इस रूट पर कुल 28 स्टेशन होंगे. तो वहीं, मुजफ्फरपुर में करीब 21.5 किलोमीटर का रूट होगा. जिसमें कुल 20 स्टेशन बनाए जाएंगे. पहला कॉरिडोर 13.85 किमी का होगा. जिसे हरपुर बखरी से रामदयालु तक बनाया जाएगा. इसमें 13 स्टेशन होंगे. तो वहीं, दूसरा कॉरिडोर 7.40 किलोमीटर का होगा. जिसे श्री कृष्ण मेडिकल कॉलेज और अस्पताल से मुजफ्फरपुर जंक्शन तक जाएगा बनाया जाएगा. यहां पर टोटल 7 स्टेशन बनाए जायेंगे.
दरभंगा में होगा मेट्रो का सबसे छोटा रूट
गया और मुजफ्फरपुर के अलावा दरभंगा में मेट्रो का रूट सबसे छोटा होगा.खबर की माने तो, दरभंगा मेट्रो का रूट 18.8 किलोमीटर लंबा होगा. जिसमें 18 स्टेशन बनाए जाएंगे. पहला कॉरिडोर 8.90 किलोमीटर का होगा. तो वहीं दूसरा कॉरिडोर 9.90 किलोमीटर का. पहला कॉरिडोर दरभंगा एयरपोर्ट से दरभंगा मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के बीच बनाया जाएगा. इसके टोटल 8 स्टेशन बनेंगे. तो वहीं दूसरा कॉरिडोर 9.90 किलोमीटर का होगा, जिसे पॉलिटेक्निक से बिजुली तक विकसित किया जाएगा. इसमें 10 स्टेशन होंगे.
भागलपुर में 2 चरणों में होगा काम
आखिर में भागलपुर की बात करें तो, यहां दो चरणों में निर्माण कार्य पूरा करने की सरकार की ओर से योजना है. यहां टोटल 24 किलोमीटर का रूट होगा. जिसमें 24 स्टेशन होने की बात कही जा रही है. जानकारी के मुताबकि, पहला कॉरिडोर 12 किलोमीटर का होगा तो वहीं दूसरा कॉरिडोर 6 किलोमीटर का. पहले कॉरिडोर को सैदपुर से चंपानगर तक बनाया जाएगा. इसमें 12 स्टेशन होंगे. तो वहीं दूसरा कॉरिडोर भागलपुर स्टेशन से वास्तु विहार तक जाएगा. जानकारी के मुताबकि, इसके बीच कुल 6 स्टेशन होंगे. जबकि, दूसरे चरण में भागलपुर स्टेशन से चंपानगर तक विकसित किया जाएगा. इसमें 4 स्टेशन होंगे. इस तरह से पटना के अलावा 4 जिलों में भी मेट्रो की सौगात मिलने वाली है.