मसौढ़ी. प्राथमिक शिक्षा में मध्याह्न भोजन सरकार की महत्वाकांक्षी योजना अधिकारियों की उदासीनता की भेंट चढ़ती जा रही है. चावल के अभाव में प्रखंड के करीब दर्जन भर प्राथमिक विद्यालयों में पिछले करीब एक सप्ताह से मध्याह्न भोजन छात्र- छात्राओं को नहीं मिल पा रहा है. मिली जानकारी के अनुसार प्राथमिक विद्यालय भीमपुरा में कक्षा-1 से लेकर कक्षा-तक के कुल 69 छात्र नामांकित हैं. स्कूल में पढ़ाई कर रही छात्राएं जानवी कुमारी, मुन्ना कुमार, किरण कुमारी समेत विद्यालय के अन्य छात्र- छात्राओं ने बताया कि उनके विद्यालय में पिछले नौ दिनों से मध्याह्न भोजन नहीं बन रहा है. इस दोपहर भोजन करने घर चले जाते हैं. इस बाबत प्रभारी प्रधानाध्यापक संजय कुमार ने बताया कि विद्यालय में चावल खत्म हो जाने की सूचना एमडीएम प्रभारी को दे दी गयी है. पिछले शुक्रवार से ही चावल के अभाव में विद्यालय में मध्याह्न भोजन नहीं बन रहा है. इसके अलावा दस अन्य विद्यालयों में भी चावल आपूर्ति नहीं होने से उन विद्यालयों मध्याह्न भोजन बंद है. इसमें उत्क्रमित मध्य विद्यालय घोरहुआं, प्राथमिक विद्यालय ढलकोचक, प्राथमिक विद्यालय बैरीचक, प्राथमिक विद्यालय ईसरचक, प्राथमिक विद्यालय बेर्रा बीघा, प्राथमिक विद्यालय घुकन बीघा, प्राथमिक विद्यालय महुआबाग, प्राथमिक विद्यालय तारेगना मुसहरी समेत अन्य विद्यालय शामिल हैं. इधर एमडीएम प्रभारी संजीव कुमार ने बताया कि आजकल में उन विद्यालयों में चावल की आपूर्ति हो जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है