22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार में दूध, अंडा, मांस, मुर्गा और मछली का कारोबार एक लाख करोड़ रुपये तक पहुंचा

बिहार में दूध, अंडा, मांस, मुर्गा और मछली का कारोबार एक लाख करोड़ रुपये तक पहुंचा

संवाददाता, पटना

पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग की अपर मुख्य सचिव डॉ. एन विजयलक्ष्मी ने कहा कि पशुपालन बिहार की ग्रामीण अर्थव्यवस्था की रीढ़ है. राज्य के 70 प्रतिशत लोग कृषि के साथ-साथ पशुपालन से जुड़े हुए हैं. बिहार में दूध, अंडा, मांस, मुर्गा और मछली का कारोबार 90 हजार से एक लाख करोड़ रुपये तक पहुंच चुका है. ऐसे में राज्य में पशुधन के विकास में पशु चिकित्सकों की भूमिका काफी अहम है. कहा कि चारा घोटाले के बाद यह विभाग काफी बदनाम हो चुका था. सरकार के अथक प्रयास से विभाग को फिर से संवारा गया है. वे शनिवार को पटना के होटल लेमनट्री में राष्ट्रीय पशुधन से संबंधित विषयों पर आयोजित कार्यशाला को संबोधित कर रही थीं.

राज्य में जल्द शुरू होगी पशुधन और पॉल्ट्री फॉर्म की पढ़ाई

उन्होंने कहा कि जल्द ही राज्य में पशुधन और पॉल्ट्री साइंस की पढ़ाई भी शुरू होगी. बिहार में प्रतिदिन 30 लाख लीटर दूध का उत्पादन हो रहा है, जिसे 50 से 75 लाख लीटर तक पहुंचाने का लक्ष्य है. बकरा, मुर्गा और मछली का उत्पादन बढ़ाना भी सरकार का लक्ष्य है. कहा कि यूनिवर्सिटी से पशु चिकित्सा की पढ़ाई पूरी कर निकले वाले छात्र सीधे विभाग से जुड़ रहे हैं. राज्य के पशु चिकित्सकों की प्रोन्नति नीति को मंत्रिमंडल द्वारा स्वीकृति मिलने पर बधाई दी.

हर साल अप्रैल के अंतिम शनिवार को मनाया जाता है विश्व पशु चिकित्सा दिवस

बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. इंद्रजीत सिंह ने कहा कि विदेशों में पशु चिकित्सकों का काफी सम्मान है. पशुपालन निदेशक नवदीप शुक्ला ने कहा कि हमें पशुओं के प्रति अधिक संवेदनशील होना होगा. मौके पर निदेशक गव्य केदारनाथ सिंह, डॉ. ए शंकरन, डॉ. सुनील कुमार ठाकुर, डॉ. राकेश कुमार पंजीयार, डॉ. केजे नारायण समेत आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel