23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार में जल्द शुरू होगी खनिज ब्लॉकों की नीलामी, उपमुख्यमंत्री ने दिया निर्देश

Mineral Blocks Auction: बिहार में खनिज ब्लाकों की लंबित नीलामी का काम जल्द से जल्द शुरू किया जाएगा. बुधवार को उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने खान एवं भूतत्व विभाग की समीक्षा बैठक में यह निर्देश दिया.

Mineral Blocks Auction: बिहार में खनिज ब्लाकों की लंबित नीलामी का काम जल्द से जल्द शुरू किया जाएगा. बुधवार को उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने खान एवं भूतत्व विभाग की समीक्षा बैठक में यह निर्देश दिया. उप मुख्यमंत्री ने कहा कि जहां अभी तक खनिज ब्लॉकों की नीलामी नहीं हो सकी है, वहां जरूरी प्रक्रिया पूरी करते हुए जल्द से जल्द कार्रवाई शुरू की जाए.  

इन विषयों पर हुई चर्चा

मिली जानकारी के अनुसार इस समीक्षा बैठक में मुख्य रूप से मई महीने में जिलों द्वारा निर्धारित राजस्व लक्ष्य की प्राप्ति की स्थिति पर भी विचार विमर्श किया गया. इसके अलावा अवैध खनन से संबंधित कार्रवाई, जुर्माना वसूली और संबंधित अधिकारियों से स्पष्टीकरण की स्थिति की भी समीक्षा हुई.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

दिए गए कई निर्देश

इसके अतिरिक्त बैठक में अधिकारियों को यह निर्देश दिया गया कि जिन जिलों में खनन नियंत्रण कक्ष अब तक स्थापित नहीं हो सके हैं, वहां जल्द ही समुचित संसाधनों के साथ इसकी स्थापना का काम शुरू किया जाए. बता दें कि बैठक में जिला स्तरीय निरीक्षणों एवं परियोजनाओं की पर्यावरणीय मंजूरी की प्रक्रिया को प्राथमिकता देने को कहा गया है. वहीं, अभी संचालित वृहद खनिज पट्टों की जांच के भी निर्देश दिए गए है.

इसे भी पढ़ें: बिहार में इन नए रूटों में चलेंगी बसें, पटना समेत कई जिलों को मिलेगा फायदा

Rani
Rani
रानी ठाकुर पत्रकारिता के क्षेत्र में साल 2011 से सक्रिय हैं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहीं हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel