27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Patna: मेडीकल सांइस का कमाल, रीढ़ के ऑपरेशन के बाद वापस आई दिव्यांग बुजुर्ग के हाथ-पैर की ताकत 

Patna: नालंदा (गुंजरचक) के रहने वाले रामचंद्र मांझी (60 साल) सर्वाइकल माइलोपैथी से परेशान थे. ऐसे में पटना के बाईपास स्थित फोर्ड अस्पताल में मुख्यमंत्री राहत कोष के तहत उनका फ्री में ऑपरेशन हुआ है. डॉ. आनंद ने बताया कि ओपीएलएल एक गंभीर मेडिकल कंडीशन है, जिसमें गर्दन का पोस्टीरियर लिगामेंट अपने साइज से मोटा हो जाता है.

Patna: पटना में एक दिव्यांग बुजुर्ग की सफल स्पाइन सर्जरी के बाद उनके हाथ-पैर की ताकत वापस आई है.  नालंदा (गुंजरचक) के रहने वाले रामचंद्र मांझी (60 साल) सर्वाइकल माइलोपैथी से परेशान थे. ओपीएलएल (ओसीफिकेशन ऑफ द पोस्टिरियर लॉंगीट्यूडनल लिगामेंट) से उनके गर्दन की तीसरी- छठी (सी3-सी6) हड्डी का नस दब गया था, जिसके कारण वह ठीक ढंग से चल-फिर नहीं पा रहे थे. डायग्नोसिस के बाद हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. मणि आनंद और उनकी टीम ने मुख्यमंत्री राहत कोष के तहत उनकी सफल सर्जरी की. अब वह बिल्कुल स्वस्थ हैं और रिकवर कर रहे हैं. 

ओपीएलएल है गंभीर मेडिकल कंडीशन: डॉ. आनंद 

डॉ. आनंद ने बताया कि ओपीएलएल एक गंभीर मेडिकल कंडीशन है, जिसमें गर्दन का पोस्टीरियर लिगामेंट अपने साइज से मोटा हो जाता है और नस के लिए सीमित जगह ही बच पाती है. इसके कारण नसों पर दवाब पड़ जाता है और स्पाइनल कॉर्ड पूरी तरह से दब जाता है. इससे हाथों में झुनझुनी, पैरों का सुन्न हो जाना, पैरों में ताकत की कमी, चलने-फिरने में दिक्कत, चाल का बदल जाना, सीधा चलने में परेशानी होती है. बाद में मरीज बेड पकड़ लेता है. यह उम्र से जुड़ी हुई समस्याएं हैं, लेकिन यह युवाओं को भी हो सकता है. स्पाइन की सर्जरी कर इसे ठीक किया जा सकता है. 

फाइल फोटो
फाइल फोटो

फ्री में हुआ इलाज 

बता दें कि मरीज का यह इलाज पूरी तरह से फ्री में हुआ है. वहीं, पटना के बाईपास स्थित फोर्ड अस्पताल में मुख्यमंत्री राहत कोष, आयुष्मान भारत योजना, टीपीए आदि के तहत मरीजों की नि:शुल्क सर्जरी की जाती है. 

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Prashant Tiwari
Prashant Tiwari
प्रशांत तिवारी डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत पंजाब केसरी से करके राजस्थान पत्रिका होते हुए फिलहाल प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम तक पहुंचे हैं, देश और राज्य की राजनीति में गहरी दिलचस्पी रखते हैं. साथ ही अभी पत्रकारिता की बारीकियों को सीखने में जुटे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel