23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मोकामा-सिमरिया सिक्स लेन पुल के उद्घाटन की आयी जानकारी, पटना आने-जाने में जाम का झंझट खत्म

Mokama simaria six lane bridge: मोकामा-सिमरिया सिक्स लेन पुल के उद्घाटन की जानकारी आ गयी है. पीएम मोदी खुद इस पुल पर जाकर इसका उद्घाटन कर सकते हैं. भारी वाहनों को भी आने-जाने में अब दिक्कत नहीं होगी.

Mokama simaria six lane bridge: मोकामा-सिमरिया सिक्स लेन पुल का उद्घाटन जल्द होने वाला है. मोकामा के औंटा से बेगूसराय के सिमरिया के बीच गंगा पर यह सिक्स लेन पुल (Aunta simaria bridge) बना है. राजेंद्र पुल के समानांतर बने इस पुल पर अभी एक लेन से वाहनों का आना-जाना जारी है. दूसरे लेन का काम भी अब अंतिम ही चरण में है. अब पूरी तरह यह पुल चालू हो जाएगा जिससे कई जिलों के लोगों को पटना आने-जाने में भी सहूलियत होगी.

मोकामा-सिमरिया सिक्स लेन पुल होगा चालू

मोकामा-सिमरिया सिक्स लेन पुल चालू होगा तो बेगूसराय और मोकामा के बीच आवागमन काफी आसान हो जाएगा. अभी राजेंद्र पुल पर आवागमन के लिए वनवे का इस्तेमाल हो रहा है. भारी वाहनों की भी एंट्री बंद है. नये सिक्स लेन पुल के चालू होने पर उत्तर बिहार जाने के लिए भारी वाहनों को कम दूरी पड़ेगी.

ALSO READ: Patna Rain: पटना में बारिश कब होगी? बिहार में मानसून की एंट्री के बाद राजधानी में ऑरेंज अलर्ट जारी

जाम की समस्या से मिलेगी मुक्ति

राजेंद्र पुल पर जाम की समस्या लोग वर्षों से झेलते आ रहे हैं. अब नया सिक्स लेन पुल चालू होगा तो इसपर वाहन फर्राटा भरेंगे. पूर्णिया-भागलपुर समेत अन्य जिलों के लोगों को पटना जाने में अब यहां जाम का झंझट नहीं मिलेगी. वर्तमान में जो सिक्स लेन पुल का एक लेन चालू है, छोटे वाहन आसानी से उस होकर अपना सफर तय कर रहे हैं. अगले महीने पुल पूरी तरह चालू हो जाएगा.

पीएम मोदी जाकर कर सकते हैं उद्घाटन

दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले महीने भी बिहार आ सकते हैं. संभवत: पीएम मोदी इस पुल पर जाकर इसका उद्घाटन करेंगे. इसलिए तैयारी भी जोरों पर है. बचे हुए निर्माण कार्य को तेजी से पूरा किया जा रहा है. बता दें कि औंटा व सिमरिया के बीच सिक्स लेन पुल गंगा नदी पर बन रहा है और 1.86 किलोमीटर इस पुल की लंबाई है. इसके अलावा 6.28 किलोमीटर का एप्रोच रोड है.

हथिदह स्टेशन के पास स्टील पुल बन रहा

जानकारी है कि हथिदह स्टेशन के पास रेलवे लाइन के ऊपर स्टील पुल बन रहा है.जिसका काम अंतिम चरण में हैं. यह पुल बनकर तैयार हो जाएग तो सिक्स लेन पुल का सीधा संपर्क इससे हो जायेगा. एनएच 31 से कनेक्टिविटी होने से बख्तियारपुर से मोकामा होते हुए सिमरिया, बेगूसराय जाने की सुविधा बेहतर होगी. सिमरिया घाट आने वालों को भी सहूलियत होगी. उत्तर व दक्षिण बिहार के बीच कनेक्टिविटी बेहतर होगी.

ThakurShaktilochan Sandilya
ThakurShaktilochan Sandilya
डिजिटल मीडिया का पत्रकार. प्रभात खबर डिजिटल की टीम में बिहार से जुड़ी खबरों पर काम करता हूं. प्रभात खबर में सफर की शुरुआत 2020 में हुई. कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग दोनों क्षेत्र में अपनी सेवा देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel