संवाददाता, पटना पटना और आसपास के क्षेत्रों में एक बार फिर से मॉनसून सक्रिय हो गया है. सोमवार को शहर के कई इलाकों में रुक-रुक कर बारिश हुई. वहीं शाम छह बजे 15 मिनट की तेज बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली. मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार रात साढ़े आठ बजे तक शहर में 2.1 एमएम बारिश रिकॉर्ड किया गया. मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि पूरे राज्य सहित पटना जिले में भी एक बार फिर से मॉनसून की सक्रियता बढ़ी है. इस दौरान जिले में मंगलवार से लेकर गुरुवार तक बारिश की संभावना बनी है. कुछ जगहों पर बिजली गिरने और तेज गर्जना के साथ हवाएं चलने का भी पूर्वानुमान है. वहीं सोमवार की बारिश के बाद शहर का अधिकतम तापमान सामान्य से कम हुआ और 35.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जबकि न्यूनतम पारा 29 डिग्री सेल्सियस रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है