Monsoon Session: बिहार विधानमंडल का मानसून सत्र कल यानी सोमवार से शुरू होने वाला है. मानसून सत्र 25 जुलाई तक चलने वाला है. सत्र के पहले दिन अनुपूरक बजट पेश किया जाएगा. इसके अलावा राज्यपाल द्वारा स्वीकृत अध्यादेशों की कॉपी सदन के पटल पर रखी जाएगी. साथ ही इसी दिन अलग-अलग समितियों की रिपोर्ट सदन के पटल पर रखी जाएगी.
24 जुलाई को अनुपूरक बजट पर होगी चर्चा
विधानसभा की ओर से जारी कार्यक्रम के अनुसार, 22 व 23 जुलाई को राजकीय विधेयक पेश होंगे और राजकीय कार्य किये जाएंगे. इसके बाद 24 जुलाई को अनुपूरक बजट पर चर्चा होगी और उसको लेकर वोटिंग होगी. इसके बाद विनियोग विधेयक पेश होगा.
हंगामा होने की संभावना
25 जुलाई यानी सत्र के अंतिम दिन गैर सरकारी संकल्प पर चर्चा होगी. पूरे सत्र के हंगामेदार होने की संभावना है. अलग-अलग मुद्दों पर विपक्ष ने सरकार को घेरने की तैयारी की है. दूसरी तरफ सरकार ने भी विपक्ष को करारा जवाब देने की तैयारी कर ली है.
ALSO READ: CM Nitish: “जिसका कोई नहीं, उसके नीतीश कुमार”, लालटेन से बिजली युग तक पहुंचाने का दावा