Bihar Weather: बिहार में मानसून फिलहाल सुस्त पड़ गया है. मौसम विभाग की मानें तो अगले दो से तीन दिनों तक प्रदेश में बारिश की संभावना बेहद कम है, जिससे उमस और गर्मी से लोगों की परेशानी बढ़ सकती है. अधिकतम तापमान में 1 से 2 डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की जा सकती है.
राजधानी पटना समेत अधिकांश जिलों में पिछले कई दिनों से बारिश नहीं हुई है. मंगलवार को गोपालगंज का तापमान 39.6 डिग्री और मोतिहारी का तापमान 37.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. वहीं, पटना में तापमान 36.4 डिग्री तक पहुंच गया है. फिलहाल प्रदेश के 12 जिलों में हल्के बादल छाए रहने और कहीं-कहीं हल्की बारिश की संभावना जताई गई है, लेकिन बाकी हिस्सों में मौसम शुष्क और गर्म रहेगा.
2020 के बाद से कम हो रही है जुलाई में बारिश
मौसम विज्ञान केंद्र की रिपोर्ट के अनुसार, पिछले चार वर्षों से जुलाई और सावन के महीने में बारिश का पैटर्न कमजोर होता गया है. इस साल भी अब तक सामान्य से 42% कम बारिश हुई है. पटना, बक्सर, जहानाबाद, भोजपुर, अरवल, वैशाली, औरंगाबाद और छपरा सहित करीब 20 जिलों में 50 फीसदी तक कम बारिश दर्ज की गई है.
क्यों कमजोर पड़ा है मानसून?
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, बंगाल की खाड़ी के ऊपर कोई मजबूत सिस्टम फिलहाल सक्रिय नहीं है. साथ ही अरब सागर से आने वाली पश्चिमी हवाएं और बंगाल की खाड़ी से आने वाली दक्षिण-पूर्वी हवाओं के बीच टकराव नहीं होने के कारण मानसून की सक्रियता नहीं बन पा रही है. इसके अलावा, मानसूनी ट्रफ लाइन दक्षिण की ओर झुकी हुई है, जिससे झारखंड, ओडिशा और छत्तीसगढ़ में बारिश ज्यादा हो रही है.
कब मिलेगी राहत?
मौसम विभाग के अनुसार, 16 जुलाई तक मानसून की यही स्थिति बनी रह सकती है. हालांकि, उम्मीद की जा रही है कि 20 जुलाई के बाद एक बार फिर से मानसून रफ्तार पकड़ सकता है और बारिश की संभावनाएं बढ़ेंगी. बिहारवासियों को फिलहाल उमस भरी गर्मी से जूझना होगा, क्योंकि राहत की बूंदें अभी दूर हैं.