24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Mother’s Day: आज के दिन रोहिणी आचार्य हो गईं इमोशनल, मां राबड़ी देवी के लिए कह दिया ये सब  

Mother's Day: आज 11 मई को देशभर में धूमधाम से मदर्स डे को सेलिब्रेट किया जा रहा है. इस दिन मां के प्रति उनका आभार दिखाते हैं. ऐसे में राजद नेत्री रोहिणी आचार्य ने अपनी मां राबड़ी देवी के लिए प्यार प्रकट किया और कहा कि, ‘जिम्मेदारियों को निभाना आपसे सीखा है…’

Mother’s Day: मई महीने के दूसरे रविवार को देश और दुनिया में मदर्स डे मनाया जाता है. ऐसे में आज यानी कि 11 मई को देशभर में धूमधाम से मदर्स डे को सेलिब्रेट किया जा रहा है. इस दिन बच्चे मां के प्रति उनका आभार दिखाते हैं. साथ ही मां के साहस, शक्ति और प्यार को भी याद करते हैं. ऐसे में आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की बेटी व राजद नेत्री रोहिणी आचार्य भावुक हो गईं. दरअसल, रोहिणी आचार्य ने इमोशनल होते हुए मां राबड़ी देवी के लिए अपना प्यार प्रकट किया है. 

‘जिम्मेदारियों को निभाना आपसे सीखा…’

बता दें कि, रोहिणी आचार्य ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स के जरिये एक पोस्ट शेयर किया है. उस पोस्ट में रोहिणी आचार्य ने अपनी और राबड़ी देवी की एक साथ वाली तस्वीर अपलोड की. साथ ही भावुक होते हुए लिखा कि, ‘मां.. मैं शब्दों में बयां नहीं कर सकती कि आप हमारे लिए क्या हैं. मैं बस इतना कह सकती हूं कि जिम्मेदारियों को निभाना मैंने आपसे ही सीखा है, आप हमारे परिवार का दिल और हमारी आत्मा हैं.” हैप्पी मदर्स डे !’ इस तरह से रोहिणी आचार्य अपनी मां और बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के लिए प्यार जाहिर कर आज के दिन को स्पेशल बना दिया.

https://twitter.com/RohiniAcharya2/status/1921361844457087035

बिहार की सियासत में रहती हैं एक्टिव

बता दें कि, बच्चे ममता के आंचल में पल बढ़कर जवान होते हैं. एक मां अपने बच्चे की खुशी के लिए अपना जीवन न्योछावर कर देती है. आज के दिन को हर कोई सेलिब्रेट कर इसे खास बना रहा है. ऐसे में बिहार की राजनीति में भी कुछ ऐसा ही देखने के लिए मिल रहा है. बता दें कि, रोहिणी आचार्य बिहार की सियासत में भी काफी एक्टिव रहती हैं. बिहार के सियासी मुद्दों को लेकर अक्सर अपनी राय जरूर ही देती हैं. ऐसे में आज जब खास मौका है तो वे इमोशनल हो गईं हैं.

Also Read: Bihar News: गर्भवती नाबालिग प्रेमिका ने डाला शादी का दबाव, जबड़े की हड्डी तोड़ भागा आशिक

Preeti Dayal
Preeti Dayal
प्रभात खबर डिजिटल, कंटेट राइटर. 3 साल का पत्रकारिता में अनुभव. डिजिटल पत्रकारिता की हर विधा को सीखने की लगन.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel