Rahul Gandhi: बिहार में राजनीतिक हलचल तेज है. इस साल के अंत तक विधानसभा चुनाव होने हैं. तमाम पार्टियों ने अपने-अपने हिस्से की तैयारियां शुरू कर दी हैं. इसी क्रम में कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी सोमवार को बिहार दौरे पर थे. इस दौरान वे बेगूसराय पहुंचे, जहां उन्होंने कन्हैया की अगुआई में चल रही ‘पलायन रोको, नौकरी दो’ पदयात्रा में हिस्सा लिया. अब उनकी पदयात्रा को लेकर सत्ता पक्ष के नेताओं ने निशाना साधना शुरू कर दिया है. इसी कड़ी में समस्तीपुर से LJP (R) सांसद शांभवी चौधरी ने राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा, “वो कोई यात्रा नहीं थी, उन्होंने गेस्ट एंट्री मारी और उसके बाद निकल गए. हमारे बिहार में अतिथि देवो भव: के संस्कार हैं, राहुल गांधी को पता होना चाहिए कि वो बिहार के लिए अतिथि ही थे और हमेशा अतिथि ही रहेंगे.”
“शुरू होते ही खत्म हुई पदयात्रा”
सांसद चौधरी ने आगे कहा, “बिहार की जनता एनडीए के साथ मजबूती से खड़ी है. बेगूसराय में जो पदयात्रा उनकी लंबी चलनी चाहिए थी, वो शुरू होते ही खत्म हो गई. दूसरी बात यह है कि वो किस विषय पर पदयात्रा करने के लिए आए वो भी बड़ा मजेदार है. कांग्रेस पार्टी और आरजेडी ने मिलकर बिहार में पलायन की जड़ों को गाड़ा. वे लोग पलायन को लेकर पदयात्रा कर रहे हैं. ये सबसे मजेदार बात है.”
“बिहार के साथ हमेशा सौतेला व्यवहार किया”
वहीं, जब शांभवी चौधरी से यह सवाल किया गया कि वे (राहुल गांधी) संविधान सुरक्षा सम्मेलन में भी शामिल हुए हैं. इसपर उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि संविधान को लेकर वे बार-बार भ्रम फैलाना चाहते हैं कि संविधान खतरे में हैं. क्या संविधान खतरे में है? कहां कुछ असंवैधानिक हो रहा है? वो (राहुल गांधी) बिहार आते हैं 5 मिनट में चले जाते हैं, न वो बिहार के मुद्दों को लेकर गंभीर है न बिहारियों को लेकर. विपक्ष की सरकार ने हमेशा बिहारियों के साथ सौतेला व्यवहार किया है. बिहारियों के सपने को कभी प्राथमिकता नहीं दी गई है.”