24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Mukesh Sahani News: मुकेश सहनी का चिराग पासवान पर बड़ा बयान, कहा- 243 सीटों पर लड़ने की हिम्मत नहीं

Mukesh Sahani News: विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) प्रमुख मुकेश सहनी ने कहा कि मेरा मानना ​​है कि चिराग पासवान को बिहार में चुनाव लड़ना चाहिए, लेकिन जब तक पीएम मोदी 2029 तक सत्ता में हैं. चिराग पासवान उनका अनुसरण करेंगे.

Mukesh Sahani News: लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने ऐलान किया है कि वो बिहार में सभी 243 सीटों पर लड़ेंगे, लेकिन चिराग खुद किस सीट से चुनाव लड़ेंगे, इसका फैसला उन्होंने जनता पर छोड़ा है. उन्होंने यह भी कहा है कि वो शेर का बेटा हैं और वो सिर्फ एक नेता के तौर पर नहीं, एक बेटे के तौर पर लड़ रहे हैं. उनके इस बयान पर विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) प्रमुख मुकेश सहनी ने तंज कसा है.

मुकेश सहनी ने क्या कहा?

मुकेश सहनी ने कहा, “उनमें हिम्मत नहीं है कि वो 243 सीटों पर चुनाव लड़ें. वो पहले केवल 135 सीटों पर लड़े और सिर्फ नीतीश कुमार से क्यों लड़े? शेर का बेटा ऐसा नहीं होता है कि आधे सीट पर लड़े. मेरी शुभकामना है कि वो सभी 243 सीटों पर लड़ें.” विकासशील इंसान पार्टी प्रमुख मुकेश सहनी ने यह भी कहा, “मेरा मानना ​​है कि उन्हें बिहार में चुनाव लड़ना चाहिए, लेकिन जब तक पीएम मोदी 2029 तक सत्ता में हैं, जब तक वे देश में सरकार में रहेंगे, चिराग पासवान उनका अनुसरण करेंगे.”

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

बिहार के लिए निर्णायक होगा साल 2025

ज्ञात हो कि चिराग पासवान ने बीते दिनों कहा है कि मैं बिहार के लिए लड़ूंगा. यह चुनाव सिर्फ सत्ता का नहीं, सम्मान और विकास का है. चिराग ने कांग्रेस और आरजेडी को आड़े हाथों लिया और बीजेपी-नीतीश गठबंधन को सामाजिक न्याय व विकास का वास्तविक वाहक बताया. उन्होंने कहा कि 2025 बिहार के लिए एक निर्णायक साल है. एक बार फिर हम अगले पांच साल के लिए अपना नेतृत्व चुनने जा रहे हैं. ऐसे में यह साल सिर्फ चुनाव का नहीं, हमारे भविष्य का फैसला करेगा. चिराग ने जनता से अपील की है कि किसी भी नेता या दल के वादों पर आंख मूंद कर भरोसा न करें, बल्कि सवाल पूछें कि उन्होंने अब तक क्या किया?

इसे भी पढ़ें: Prashant Kishor: चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर प्रशांत किशोर का बड़ा बयान, जानिए क्या कहा?

Rani
Rani
रानी ठाकुर पत्रकारिता के क्षेत्र में साल 2011 से सक्रिय हैं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहीं हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel