Murder In Bihar: बिहार के खगड़िया से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक गड्ढे से बोरे में बंद महिला का नरकंकाल मिला है. एक कुत्ता उस बोरे से हड्डियों को निकालकर नोच-नोचकर खा रहा था. जिससे पास में काम कर रहे किसान को शक हुआ. पूरी घटना जिले के मड़ैया सहायक थानाक्षेत्र के बहरखाल बहियार की है.
साड़ी में लपेटकर बोरी में भरकर फेंका था शव
किसानों ने जब पानी में बोरे को तैरते और कुत्ते को हड्डी चबाते देखा तो शक हुआ. इसके बाद उनलोगों ने तत्काल इसकी सूचना मड़ैया पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बोरे को बाहर गड्ढे से बाहर निकलवाया. पुलिस का मानना है कि शव को गड्ढे में फेंकने से पहले टुकड़ों में काटा गया था. इन टुकड़ों को साड़ी में लपेटकर और लगभग 20 ईंटें बांधकर डुबोया गया था. शव को जल्दी गलाने के लिए चूना भी डाला गया था, जिससे यह पता चलता है कि हत्यारों ने सबूत मिटाने की कोशिश की है.
ऑनर किलिंग का मामला
मामले को लेकर मड़ैया थानाध्यक्ष मोहम्मद फिरदौस ने बताया कि पहली नजर में मामला ऑनर किलिंग का प्रतीत हो रहा है. पुलिस ने आसपास के सभी थाना क्षेत्रों से हाल ही में लापता हुए व्यक्तियों के बारे में जानकारी देने की मांग की है ताकि शव की पहचान हो सके.
जांच में जुटी FSL की टीम
सूचना के बाद मौके पर पहुंची FSL की टीम ने सभी नरकंकाल को अपने कब्जे में ले लिया है. अब शव के टुकड़े को फोरेंसिक जांच के लिए भेजा जाएगा. वहीं गोगरी एसडीपीओ रमेश कुमार ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन की है.
ALSO READ: भतीजे के साथ ‘हनीमून’ पर जाने को लेकर क्या बोली महिला? 8 दिन पहले पति के सामने रचाई थी शादी