Muzaffarpur Nirbhaya case: पटना : मुजफ्फरपुर दुष्कर्म मामले पर राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि कानून और सरकार से जादू की उम्मीद नहीं लगा सकते हैं. कानून से ऊपर है नैतिकता. समाज को अपनी जिम्मेदारी समझनी चाहिए. ऐसे लोगों को समाज बहिष्कृत करना चाहिए, वह सुधर जाएंगे. राज्यपाल ने इसे अपना नजरिया बताया. उन्होंने कहा कि समाज को समझना होगा कि वह ऐसे लोगों को किस नजरिए से देखते हैं. उन्होंने मीडिया से कहा कि अगर आपको लगता है कि मामले में लोगों को बचाया जा रहा है तो ऐसे लोगों को एक्सपोज कीजिए. उन्होंने कहा महिलाओं की सुरक्षा के लिए देश में 18 सख्त कानून हैं, अब और कितना सख्त कानून बनाने की जरूरत है.
परिजनों से मिलेंगे राज्यपाल
मृत बच्ची के परिजनों से मिलने को लेकर राज्यपाल ने कहा कि वह पहले यह देखना चाहेंगे कि सरकार ने इस मामले में अब तक क्या कार्रवाई की है. महिलाओं पर होनेवाले अत्याचार पर राज्यपाल ने केरल का उदाहरण दिया. उन्होंने बताया कि वहां एक महिला डॉक्टर की दहेज के कारण हत्या हो गई, मैं उनके परिवार से मिलने के लिए गया, अगले ही दिन सरकार ने हर जिले में एंटी डाउरी ऑफिसर नियुक्त कर दिया. इसी तरह वहां के सभी विश्वविद्यालय में डिग्री देने से पहले छात्रों से लिखित में लिया गया कि वह किसी भी महिला उत्पीड़न या दहेज मांगने के मामले में शामिल हुए तो उनकी डिग्री जब्त कर ली जाएगी. हर जिले में गांधीवादी लोगों ने अनशन किया. यह इसलिए हुआ क्योंकि समाज को अपनी जिम्मेदारी समझी.
Also Read: Bihar Land: बिहार में रिजर्व फैसले का चल रहा खेला, सुनवाई खत्म कर मामला लटका रहे DCLR