24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

National Games 2027: बिहार के खिलाड़ियों ने अभी से शुरू की नेशनल गेम्स की तैयारी, इन 24 खेलों के लिए मिलेगी स्पेशल ट्रेनिंग

National Games 2027: बिहार के खिलाड़ियों ने नेशनल गेम्स 2027 के लिए अभी से ही तैयारी शुरू कर दी है. जिलास्तर पर प्रतियोगिता के बाद चयनित खिलाड़ियों को स्पेशल ट्रेनिंग दी जाएगी और उन्हें नेशनल गेम्स के लिए तैयार किया जाएगा. ताकि ज्यादा से ज्यादा मेडल बिहार के खाते में आए.

National Games 2027: 2027 में होने वाले नेशनल गेम्स की तैयारी बिहार के खिलाड़ियों ने अभी से ही शुरू कर दी है. ज्यादा से ज्यादा मेडल बिहार के खाते में आए, इसे लेकर सभी खिलाड़ी अभी से तैयारी में जुट गए हैं. इतना ही नहीं, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण की ओर से बिहार के खेल संघों से अपने-अपने खेलों में राष्ट्रीय प्रतियोगिता से पहले जिला स्तर पर प्रतियोगिता कराने का निर्देश दिया है. ऐसा होने से उन खिलाड़ियों को नेशनल गेम्स से एक महीना पहले स्पेशल कैंप में ट्रेनिंग दी जा सकेगी.

BSSA ने किया रिसर्च

इधर, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रविंद्रन शंकरण की माने तो, BSSA की ओर से एक रिसर्च किया गया था. इस रिसर्च में यह देखा गया कि, राष्ट्रीय खेलों में पहले पांच राज्यों द्वारा मेडल जीतने का बेहद ही महत्वपूर्ण कारण है. दरअसल, वहां के खेल संघों द्वारा जिला स्तर पर खेल प्रतियोगिता कराई जाती है. जिसमें से प्रतिभा का चयन कर उन्हें राष्ट्रीय खेल से एक महीना पहले स्पेशल ट्रेनिंग दी जाती है. जिससे वे नेशनल गेम्स में खेलने के लिए पूरी तरह तैयार हो जाते हैं.

खेल संघों को दिया निर्देश

आगे यह भी रविंद्रन शंकरण ने बताया कि, बिहार में भी नेशनल गेम्स के लिए खिलाड़ियों के चयन की यही प्रक्रिया अपनाई जाएगी. सभी खेल संघ एक प्लान अपने बजट के साथ तैयार करके BSSA को सबमिट करेंगे. जिसके बाद संघों की ओर से इन प्रतियोगिताओं को कराने, प्रशिक्षण के साथ-साथ खिलाड़ियों के किट और प्रतियोगिता में भी भेजने तक के खर्च बिहार राज्य खेल प्राधिकरण द्वारा अपने पहले से निर्धारित दर पर वहन किए जाएंगे.

इन खेलों को लेकर दी जाएगी स्पेशल ट्रेनिंग

वहीं, जिन खेलों को लेकर खिलाड़ियों को स्पेशल ट्रेनिंग दी जाएगी, उनमें हॉकी, तैराकी, भारोत्तोलन, बैडमिंटन, वालीबॉल, बास्केटबॉल, चेस, साइक्लिंग, टेबल टेनिस, तलवारबाजी, फुटबॉल, कबड्डी, रग्बी, सेपक टाकरा, शूटिंग, कुश्ती, लॉन बॉल, पारा एथलेटिक्स, जूडो, योग, बॉक्सिंग, मॉडर्न पेंटाथलॉन, एथलेटिक्स और तीरंदाजी शामिल है. इन खेलों के लिए जिला स्तर पर प्रतियोगिता के बाद खिलाड़ियों का यचन कर लिया जाएगा. फिर उन्हें स्पेशल ट्रेनिंग देकर नेशनल गेम्स के लिए तैयार किया जाएगा.

Also Read: PM Modi Bihar Visit: पीएम मोदी के स्वागत की अनोखी तैयारी, सोंधी मिट्टी में यूं किया कलात्मक श्रृंगार

Preeti Dayal
Preeti Dayal
प्रभात खबर डिजिटल, कंटेट राइटर. 3 साल का पत्रकारिता में अनुभव. डिजिटल पत्रकारिता की हर विधा को सीखने की लगन.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel