Nawada News बिहार के नवादा में बिजली की करंट लगने से चार लोगों की मौत हो गई है. मरने वालों में एक ही परिवार के तीन लोग शामिल है. इस पूरे मामले को लेकर बिजली विभाग की लापरवाही सामने आयी है. ग्रामीणों ने इसके लिए बिजली विभाग पर आरोप लगाया है कि शिकायत के बाद भी हाई वोलटेज तार को नहीं हटाया गया. इसके कारण ही ये घटना घटित हुई है. इधर, ग्रामीणों के आरोप पर बिजली विभाग के एसडीओ अखिलेश कुमार ने कहा कि हमारे पास बिजली के तार टुटने की कोई शिकायत नहीं आयी है.
मरने वालों में एक ही परिवार के तीन सदस्य
यह घटना बुधवार की है. बिजली के करंट से मरने वालों की पहचान नालंदा जिला के मोहुरी गांव के रहने वाले पिंटू राजवंशी की पत्नी 35 वर्षीय लगभग गौरी देवी, 3 साल की बच्ची अनु कुमारी 5 साल का बच्चा कार्तिक कुमार के रुप में हुई है. ये सभी लोग गया जिला के चैनपुरा जा रहे थे. इसी क्रम में ये हादसा हुआ है. इन तीनों को बचाने के क्रम में संजीत कुमार के रुप में हुई है. संजीत गया जिला के केशवपुर बेलदारी गांव के रहने है. जो कि पेशे से ट्रक चालक है. उसने देखा कि बिजली का तार गिर रहा है. वह तार गिरने से जख्मी एक ही परिवार के तीन लोगों को बचाने के प्रयास में बुरी तरह से जख्मी हो गया. जिसका इलाज के क्रम में मौत हो गई.
पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी :Magadha Empire : सुनिए मगध की कहानी, एक था राजा बिम्बिसार जिसने साम्राज्य विस्तार के लिए वैवाहिक गठबंधन किया