संवाददाता, पटना बिहार एनडीए में शामिल पांच दलों के बीच सीटों की सहमति को लेकर एनडीए की 20 अगस्त को बैठक होने वाली है. बताया जा रहा है कि 20 अगस्त को एनडीए की संभावित बैठक में सीट शेयरिंग को लेकर सहमति बनने की संभावना है. रालोमो ने 20 सीटों की सूची तैयार की है, जबकि हम पार्टी सीटिंग चार सीटों को लेकर बीते विधानसभा चुनाव 2020 में मिली सात सीटों के अलावा दूसरी संभावित सीटों पर एक्सरसाइज शुरू की है.सूत्रों के अनुसार रालोमो की ओर से सूची भाजपा को सौंप दी गयी है. जानकारी के अनुसार, इन दोनों पार्टियों को मिलने वाली सीटों का हिसाब भाजपा करेगी. हम (से) 40 सीटों की कर रही डिमांड : हम (से) के संरक्षक जीतन राम मांझी ने 40 सीटों की डिमांड की है. उन्होंने कहा है कि उनकी मंशा है कि उनकी पार्टी कम से कम 20 विधायक हों. इसके लिए उनकी पार्टी 40 सीटों पर चुनाव लड़ना चाहती है. रालोमो को 10 और हम को नौ सीटें मिलने की संभावना : जानकारी के अनुसार, हम पार्टी को नौ और रालोमो को 10 सीटें मिल सकती हैं. केंद्र में हम पार्टी से जीतन राम मांझी के मंत्री होने के कारण एक सीट कम मिलने की संभावना है. हम पार्टी को सीटिंग चार सीटों के अलावा मांझी बहुल आरक्षित सीटों के मिलने की चर्चा है. इन 20 सीटों पर रालाेमो की तैयारी, एनडीए की बैठक में होगा फाइनल रालोमो ने संभावित सीटों की सूची तैयार की हैं. इसमें कुर्था, उजियारपुर, नरकटिया, सीतामढ़ी, गोह, बेलसंड, दिनारा, महाराजगंज, मोतिहारी, सीवान सदर, महिषी, शेखपुरा, साहेबगंज, सासाराम, डेहरी-ऑनसोन, नौतन, चनपटिया, विभूतीपुर, हसनपुर और मीनापुर शामिल हैं. इन संभावित सीटों से उम्मीदवारों को चुनाव की तैयारी के लिए इशारा भी कर दिया गया है. हालांकि, ये पार्टी की सूची है. इसमें अंतिम मुहर एनडीए की बैठक में लगेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है