22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

36 घंटे की रिमांड पर नीट पेपर लीक कांड का मास्टरमाइंड संजीव, इओयू ने शुरू की पूछताछ

36 घंटे की रिमांड पर नीट पेपर लीक कांड का मास्टरमाइंड संजीव, इओयू ने शुरू की पूछताछ

संवाददाता, पटना

राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा यानि नीट पेपर लीक कांड के मास्टरमाइंड माने जा रहे संजीव मुखिया को आर्थिक अपराध इकाई (इओयू ) ने रिमांड पर लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. अदालत ने 36 घंटे की रिमांड मंजूर की है. बहुचर्चित पेपर लीक कांड के आरोपी संजीव को गुरुवार देर रात पटना के दानापुर स्थित सगुना मोड़ इलाके में एक अपार्टमेंट से गिरफ्तार किया गया था़ इओयू ने शुक्रवार को उसे कोर्ट में पेश करते हुए पांच दिन की रिमांड मांगी थी लेकिन अदालते ने आरोपी को जेल भेज दिया. जेल भेजने के 24 घंटे के अंदर ही इओयू ने कोर्ट से रिमांड की अपील की जिसे मंजूर कर लिया गया. अदालत ने संजीव मुखिया को 36 घंटे की रिमांड पर भेजा है. जिसके बाद अब संजीव मुखिया से तेज़ी से पूछताछ हो रही है.

सूत्रों के मुताबिक, इओयू की टीम पेपर लीक के पूरे तंत्र, पैसों के खेल और इसमें शामिल बड़े नामों की परतें उधेड़ने में जुटी है. आरोपी पहले भी कई परीक्षाओं में धांधली और पेपर लीक की बड़ी साजिशों का हिस्सा रह चुका है. इस बार उससे यह जानने की कोशिश हो रही है कि नीट पेपर कैसे लीक किया गया, किस-किस की मिलीभगत थी और रैकेट का असली मास्टरप्लान क्या था ? जांच एजेंसी को उम्मीद है कि मुखिया से पूछताछ के बाद न केवल इस घोटाले के कई बड़े चेहरे बेनकाब होंगे, बल्कि पेपर लीक के राष्ट्रीय नेटवर्क तक भी पहुंचा जा सकेगा. जल्द ही इस मामले में और बड़ी गिरफ्तारियां होने के संकेत मिले हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel