27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

NEET Paper Leak: श्रवण कुमार का तेजस्वी यादव पर निशाना, नीट पेपर लीक मामले में जतायी संदिग्धता

NEET Paper Leak Case: श्रवण कुमार ने नीट पेपर लीक मामले में तेजस्वी यादव पर निशाना साधा है. मंत्री श्रवण कुमार कहा कि जो बातें सामने आ रही हैं तो उसमें संदिग्धता दिखती है तब किसी के बारे में बात होती है.

NEET Paper Leak Case: पटना. जदयू कोटे से बिहार सरकार में मंत्री श्रवण कुमार ने नीट पेपर लीक मामले में तेजस्वी यादव पर निशाना साधा है. मंत्री श्रवण कुमार मीडिया से बात करते हुए कहा कि जो बातें सामने आ रही हैं तो उसमें संदिग्धता दिखती है, जब कुछ होता है तब किसी के बारे में बात होती है. तेजस्वी के संबंध में बात होना इसी ओर इशारा करता है. जांच तेजी से की जा रही है. दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा. श्रवण कुमार ने कहा कि जो भी इस मामले में शामिल है वो बचने वाला नहीं है.

कोई बचनेवाला नहीं है

उन्होंने कहा कि लालू परिवार कई मामलों में अभी तक आरोपित रहा है. अभी जिस तरह के आरोप लग रहे हैं निश्चित रूप से लोगों का संदेह उनके ऊपर जा रहा है. उन्होंने कहा कि जिसको आदत पड़ी हुई है. गड़बड़ी करने का और जिसको आदत है कानून हाथ में लेने का, उनके खिलाफ पहले भी कार्रवाई हुई है. अभी भी तेजी से कार्रवाई होगी. कोई बचने वाला नहीं है.

रोज हो रहे हैं नये खुलासे

नीट पेपर लीक मामले को लेकर बिहार की आर्थिक अपराध इकाई की टीम जांच कर रही है. हर दिन नए-नए खुलासे हो रहे हैं. पेपर लीक के सामने आने के बाद देश भर में छात्र-छात्राओं की ओर से विरोध प्रदर्शन हो रहा है. हालांकि इस मामले में जांच तेजी से चल रही है. कई लोगों से पूछताछ की जा रही है. बीते गुरुवार की शाम आर्थिक अपराध की एक टीम दिल्ली रवाना हुई है.

Also Read: Bihar weather: बिहार में मानसून का दिखा असर, जमकर बरसे बदरा, जानें लेटेस्ट अपडेट

65 फीसद आरक्षण रद्द किए जाने पर साधी चुप्पी

वहीं दूसरी ओर बिहार में 65 फीसद आरक्षण को गुरुवार को पटना हाई कोर्ट ने रद्द कर दिया. इसको लेकर विपक्ष हमलावर है. इस पर मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि हाई कोर्ट का जो फैसला है उस पर वह कोई टिप्पणी नहीं कर सकते. इतना जरूर कहा कि पटना उच्च न्यायालय को इस पर विचार करना चाहिए ताकि गरीब, लाचार और जो किसान हैं उनको आरक्षण देकर आगे बढ़ाया जा सके. राजद विपक्ष में है. कुछ भी बोल सकता है, लेकिन इस मामले पर नीतीश कुमार चुप नहीं रहने वाले हैं. जो करते हैं वो करेंगे.

Ashish Jha
Ashish Jha
डिजिटल पत्रकारिता के क्षेत्र में 10 वर्षों का अनुभव. लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश. वर्तमान में पटना में कार्यरत. बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को टटोलने को प्रयासरत. देश-विदेश की घटनाओं और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स को सीखने की चाहत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel