बिक्रम . मतदाता गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत रविवार को विशेष कैंप कोई योग्य मतदाता छूटे ना को लेकर प्रखंड मुख्यालय व नगर पंचायत कार्यालय बिक्रम में विशेष शिविर लगाया गया किंतु बारिश के कारण कैंप में कोई भी मतदाता दावा व आपत्ति के लिए नहीं आये. इन शिविरों में मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण के लिए दावे और आपत्तियां के लिए फ्रॉम लेने की व्यवस्था की गयी थी. प्रभात खबर प्रतिनिधि शाम तीन बजे के करीब नगर पंचायत कार्यालय में लगे विशेष कैम्प में कोई कर्मी नहीं दिखे वहीं प्रखंड मुख्यालय के सभागार में भी कैंप में कोई कर्मी नहीं दिखे अलबत्ता दोनों जगहों पर बैनर एवं टेबुल पर मतदाता सूची रखी मिली. इस संबंध में बीडीओ पंकज कुमार ने बताया कि शाम तीन बजे कैंप कर्मी नाश्ता करने बाजार गये हैं. साथ ही उन्होंने बताया कि शिविर में नये नाम जोड़ने के लिए प्रपत्र 6 और डी (घोषणा पत्र) संशोधन के लिए प्रपत्र 8 और नाम हटाने के लिए प्रपत्र 7 भरकर आवश्यक दस्तावेजों के साथ जमा लिया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है