24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार में इन नए रूटों में चलेंगी बसें, पटना समेत कई जिलों को मिलेगा फायदा

New Bus Route in Bihar: बिहार में पटना, मुजफ्फरपुर, भागलपुर और दरभंगा जैसे शहरों से नए कस्बों और इलाकों के लिए बस सेवा शुरू की जाएंगी. परिवहन विभाग ने इसके लिए 246 नए अंतर्क्षेत्रीय मार्गों पर सार्वजनिक वाहन चलाने का फैसला लिया है.

New Bus Route in Bihar: बिहार में पटना, मुजफ्फरपुर, भागलपुर और दरभंगा जैसे शहरों से नए कस्बों और इलाकों के लिए बस सेवा शुरू की जाएंगी. परिवहन विभाग ने इसके लिए 246 नए अंतर्क्षेत्रीय मार्गों पर सार्वजनिक वाहन चलाने का फैसला लिया है.

अनुशंसा विभाग की वेबसाइट पर अपलोड

इस कड़ी में पटना, मुजफ्फरपुर, दरभंगा और भागलपुर क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार से मिली अनुशंसा को विभाग की वेबसाइट पर अपलोड किया गया है. जानकारी मिली है कि विभाग द्वारा 31 जुलाई की शाम 4 बजे तक इस पर आपत्ति-सुझाव मांगा गया है. इसके साथ ही विभाग ने 230 पुराने रूटों पर चल रहे सार्वजनिक यात्री वाहन के मार्गों में आंशिक संशोधन हुआ है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जिन प्रमुख मार्गों पर सार्वजनिक वाहन चलाने की अनुशंसा की गई है, उसमें पटना से घोसवरी, हिसुआ, औरंगाबाद, परासी, रामपुरचौक, वंशी सोनगांवा, सिरनी आदि शामिल हैं. साथ ही रामचंद्रपुर बस स्टैंड से नवादा भी इसमें शामिल है.

इन रूटों को भी किया गया शामिल

इसके अलावा रूटों में शेखपुरा से राजगीर बस स्टैंड, नटवार से आरा, पाटलिपुत्र बस टर्मिनल बैरिया से अकबरपुर, आरा पुरानी पुलिस लाइन से पीरो, पांची से बिहारशरीफ, बिहिया चौरस्ता से डिहरी, गांधी मैदान से भभुआ, दामोदरपुर से सासाराम, नौहट्टा से सासाराम बस स्टैंड, दानापुर स्टेशन से पटना साहिब आदि रूटों को भी शामिल किया गया है.

इन रूटों की मांगी गई जानकारी

वहीं, जमुनिया, मधवापुर से पटना, भिखनाठोरी से पटना, कनमा से पटना, रोसड़ा से पटना, नरकटियागंज से पटना, बैरगनिया से पटना, पटना से सोनवर्षा, बहेड़ी से पटना, कंटाही मोड़-सीतामढ़ी-पटना, पटना से कल्याणपुर, चकसिकंदर से पटना, मुजफ्फरपुर से पटना, जमुनिया से पटना, शिवहर से पटना, रक्सौल से पटना, पारू से पटना, छौरादानो से पटना, चनपटिया से पटना, रामनगर से पटना, भेलाही से पटना, बेलवाघाट से पटना, बाल्मिकीनगर से पटना, पुपरी से पटना, पुसा हॉस्पिटल से पटना, मधवापुर से पटना, फेनहारा से पटना, रामनगर से पटना, बगहा स्टेशन से पटना, चरौत से पटना, पटना से लालबंदी, पकड़िया से पटना, पटना से मोतिहारी, बसीपट्टी से पटना, तमुरिया से पटना, राजघाट से पटना, रसियारी से पटना आदि रूटों के बारे में राय मांगी गई है.

पटना शहरी क्षेत्र में नई रूट चिह्नित

विभाग से मिली जानकारी के अनुसार पटना शहरी क्षेत्र में भी कई नई रूटों को बस एवं सार्वजनिक परिवहन के लिए पहचान किया है. इसके तहत आइजीआइएमएस अस्पताल से गांधी मैदान और आइजीआइएमएस से पाटलिपुत्र बस टर्मिनल जैसे रूटों को शामिल किया गया है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

यह रूट भी शामिल

बता दें कि इसके अलावा गांधी मैदान से फुलवारीशरीफ एम्स, गांधी मैदान से पाटलिपुत्र बस टर्मिनल, दानापुर से पाटलिपुत्र बस टर्मिनल, एम्स अस्पताल से पाटलिपुत्र बस टर्मिनल, एयरपोर्ट से बस टर्मिनल, दानापुर कैंट से पटना साहिब जैसे रूटों को शामिल किया गया है. इनमें कई नए पड़ाव को भी जोड़ा गया है.

इसे भी पढ़ें: 3000 करोड़ से बिहार में यहां बनेगा 102 किलोमीटर लंबा फोरलेन, जल्द जारी होगा टेंडर

Rani
Rani
रानी ठाकुर पत्रकारिता के क्षेत्र में साल 2011 से सक्रिय हैं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहीं हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel