24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

न्यू गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक पटना में पहले चरण में 389 नामांकन

कुल 473 विद्यार्थियों ने रिपोर्ट की, जिनमें से 389 विद्यार्थियों का नामांकन हुआ

संवाददाता, पटना न्यू गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक पटना-13 में बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (डीसीइसीइ-2025) के अंतर्गत अभ्यर्थियों के लिए प्रथम चरण की नामांकन प्रक्रिया समाप्त हो गयी. इस दौरान कुल 473 विद्यार्थियों ने रिपोर्ट की, जिनमें से 389 विद्यार्थियों का नामांकन हुआ. यह नामांकन विभिन्न शाखाओं में हुआ, जिसमें दस्तावेज सत्यापन, सीट अलॉटमेंट और प्रवेश शुल्क भुगतान की प्रक्रिया पूर्णतः डिजिटल, पारदर्शी और सुव्यवस्थित रही. सिविल इंजीनियरिंग में 112 नामांकन, कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग में 51 नामांकन, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में 78 नामांकन, इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में 56 नामांकन, मेकैनिकल इंजीनियरिंग में 73 नामांकन, ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग में 19 नामांकन हुआ. संस्थान के प्राचार्य डॉ चंद्रशेखर सिंह ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि छात्रों को गुणवत्तापूर्ण तकनीकी शिक्षा प्रदान करना हमारी प्राथमिकता है. प्रवेश प्रक्रिया में संस्थान की कार्यशैली और पारदर्शिता से विद्यार्थियों और अभिभावकों का भरोसा और अधिक दृढ़ हुआ है. नामांकन प्रक्रिया के सुचारू संचालन में संस्थान की रजिस्ट्रार प्रो श्वेता चौबे की महत्वपूर्ण भूमिका रही. उन्होंने बताया कि प्रत्येक शाखा के लिए अलग-अलग काउंटर, हेल्प डेस्क और दस्तावेज सत्यापन टीमों की व्यवस्था की गई थी जिससे रिपोर्टिंग प्रक्रिया बेहद सुगम रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel