27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

New Medical College: गुड न्यूज! बिहार के 7 जिलों में खुलेंगे नए मेडिकल कॉलेज, मेडिकल सीटों में होगा इजाफा

New Medical College: बिहार सरकार सात जिलों में 2860 करोड़ की लागत से नए मेडिकल कॉलेज बना रही है. इससे मेडिकल शिक्षा और इलाज की गुणवत्ता में सुधार होगा. अररिया में 20 एकड़ जमीन पहले ही स्वास्थ्य विभाग को मिल चुकी है, जहां भवन निर्माण शीघ्र शुरू किया जाएगा. पढे़ं पूरी खबर…

New Medical College: बिहार सरकार राज्य के स्वास्थ्य ढांचे को सुदृढ़ करने के लिए सात जिलों में नए मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल की स्थापना पर तेजी से काम कर रही है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा दिसंबर 2024 से फरवरी 2025 की प्रगति यात्रा के दौरान इसकी घोषणा की गई थी. अररिया, बांका, जहानाबाद, औरंगाबाद, नवादा, कैमूर और खगड़िया जैसे जिलों में कुल 2860 करोड़ की लागत से इन कॉलेजों का निर्माण होगा. यह परियोजना राज्य की स्वास्थ्य सेवाओं और मेडिकल शिक्षा को मजबूती देने की दिशा में एक बड़ा कदम है.

अररिया में 20 एकड़ जमीन तैयार

अररिया में 20 एकड़ जमीन पहले ही स्वास्थ्य विभाग को मिल चुकी है, जहां भवन निर्माण शीघ्र शुरू किया जाएगा. अन्य जिलों में भूमि चयन की प्रक्रिया अंतिम चरण में है. खगड़िया को छोड़ बाकी सभी जिलों में जमीन चिह्नित कर ली गई है. खगड़िया में निजी जमीन अधिग्रहण कर भवन निर्माण किया जाएगा, जिसके लिए 460 करोड़ की स्वीकृति मिली है, जबकि अन्य जिलों के लिए 400-400 करोड़ का प्रावधान किया गया है.

बिहार में कुल 15 सरकारी मेडिकल कॉलेज

फिलहाल, बिहार में 15 सरकारी मेडिकल कॉलेज हैं. 1925 से 1979 के बीच छह कॉलेजों की स्थापना हुई थी और 2005 के बाद से राज्य सरकार ने विभिन्न जिलों में नए कॉलेज खोलने शुरू किए. इस पहल से राज्य में मेडिकल सीटों में इजाफा होगा और आम जनता को बेहतर इलाज की सुविधा उपलब्ध होगी.

ALSO READ: New Rail Line: दरभंगा-मुजफ्फरपुर नई रेल लाइन परियोजना को मिली रफ्तार, लोकेशन सर्वे के लिए 1.67 करोड़ रुपए स्वीकृत

Aniket Kumar
Aniket Kumar
अनिकेत बीते 4 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं. राजस्थान पत्रिका और न्यूजट्रैक जैसे मीडिया संस्थान के साथ काम करने का अनुभव. हाईपरलोकल और राजनीति की खबरों से अधिक जुड़ाव. वर्तमान में प्रभात खबर की डिजिटल टीम के साथ कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel