संवाददाता, पटना बिहार सरकार ने भारतीय पुलिस सेवा के कई अधिकारियों का तबादला कर दिया. इसमें कई अफसरों को प्रोन्नति के साथ नयी जिम्मेदारी दी गयी है, जबकि कुछ को अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है. 1993 बैच के आइपीएस अधिकारी जितेंद्र कुमार, जो केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती), पटना के अध्यक्ष पद पर पदस्थ हैं और हाल ही में डीजी रैंक में प्रोन्नत हुए हैं, को अब बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस, पटना के पुलिस महानिदेशक का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. अनुसूइया रणसिंह साहू को आइजी ट्रेनिंग बनाया गया है. वहीं, डीआइजी नागरिक सुरक्षा पंकज कुमार राज को प्रोन्नति के बाद आइजी आइजी बनाया गया है. डीआइजी आतंकवाद निरोधक दस्ता राजीव मिश्रा से मद्यनिषेध का अतिरिक्त प्रभार हटा दिया है. अब रेल की अतिरिक्त जिम्मेदारी मिली है. डीआइजी (प्रशासन) राशिद जमां को डीआइजी मद्यनिषेध की अतिरिक्त जिम्मेदारी मिली है. आशीष भारती, जो डीआइजी, बेगूसराय क्षेत्र हैं, उन्हें बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस (उत्तरी मंडल), मुजफ्फरपुर का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. मिथिलेश कुमार जो अब तक पदस्थापन की प्रतीक्षा में थे, उनको पुलिस अधीक्षक (इआरएसएस), पटना नियुक्त किया गया है. विद्या सागर को समादेष्टा बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस बेगूसराय की जिम्मेदारी मिली है. कांतेश कुमार मिश्रा को पुलिस अधीक्षक (इ), अपराध अनुसंधान विभाग, पटना बनाया गया है. वे भी पूर्व में पदस्थापन की प्रतीक्षा में थे. मनोज कुमार को एसपी निगरानी और ममता कल्याणी को एसपी सीआइडी बनाया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है