23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पटना में बेहतर कनेक्टिविटी को बिहार में यहां बनेंगी दो नई सड़कें, जल्द शुरू होगा निर्माण  

New Road in Bihar: पटना में गंगा पथ के विस्तार की दो योजनाओं पर काम बहुत जल्द शुरू होगा. इस योजना के लिए अगले महीने से निर्माण कंपनी तय किए जाने का काम शुरू हो जाएगा. इसमें दीघा-कोईलवर योजना के बाद दूसरी योजना सुल्तानगंज से भागलपुर के बीच की है.

New Road in Bihar: पटना में गंगा पथ के विस्तार की दो योजनाओं पर काम बहुत जल्द शुरू होगा. इस योजना के लिए अगले महीने से निर्माण कंपनी तय किए जाने का काम शुरू हो जाएगा. जानकारी मिली है कि  विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी होने से पहले गंगा पथ विस्तारीकरण की दोनों योजनाओं का शिलान्यास होने की संभावना है. इस योजना में दीघा-कोईलवर योजना के बाद दूसरी योजना सुल्तानगंज से भागलपुर के बीच की है.

अगले महीने यहां शुरू होगा काम

मिली जानकारी के अनुसार गंगा पथ को दीघा से कोईलवर तक विस्तार के लिए अगले महीने के मध्य तक निर्माण कंपनी तय हो जाएगी. 35.65 किमी लंबी यह परियोजना दीघा से वाया शेरपुर होते हुए कोईलवर पहुंचेगी. इसकी 18 किमी सड़क एलिवेटेड है और 17.657 किमी सड़क एट ग्रेड है.

निर्माण पर खर्च होंगे 5500 करोड़ रुपए

इसका निर्माण कार्य 5500 करोड़ रुपए से किया जाएगा. यह फाइनल हो चुका है कि यह प्रोजेक्ट हाईब्रिड एन्यूटि मोड में तय होगा. बता दें कि इसके तहत 60 फीसद राशि निर्माण कंपनी को लगानी है. इस प्रोजेक्ट का लाभ यह है कि पटना से आरा जाने के लिए यह एक नई कनेक्टिविटी होगी. इसे कोईलवर पुल से जोड़ने का काम जारी है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

एक और प्रोजेक्ट पर होगा काम

इसके अलावा गंगा पथ की एक अन्य योजना सुल्तानगंज से भागलपुर होते हुए सबौर तक की है. इसी प्रोजेक्ट के साथ मुंगेर में सफियाबाद से बरियारपुर घोरघट पथ भी है. इनका निर्माण भी फोर लेन एट ग्रेट व फोर लेन एलिवेटेड में किया जाएगा. बता दें कि मुंगेर में सफियाबाद से बरियारपुर घोरघट होते हुए सुल्तानगंज तक इसकी लंबाई 42 किमी है. जबकि सुल्तानगंज से भागलपुर होते हुए सबौर तक इसकी लंबाई 40.80 किमी है. इस प्रोजेक्ट के निर्माण पर 9960 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे.

इसे भी पढ़ें: बिहार के इन स्टेशनों पर होगी श्रावणी मेला स्पेशल की स्टॉपेज, आसनसोल-गोरखपुर के बीच चलेगी ट्रेन

Rani
Rani
रानी ठाकुर पत्रकारिता के क्षेत्र में साल 2011 से सक्रिय हैं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहीं हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel