22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पीपीयू के कॉलेजों में 15 से शुरू होगी नये सत्र की पढ़ाई, फोर्थ मेरिट लिस्ट जारी

इस सूची में कुल 7837 छात्रों को उनके द्वारा दिये गये विकल्पों और मेधा के क्रम के आधार पर विभिन्न महाविद्यालयों और विषयों का आवंटन किया गया है

-अब तक 56935 स्टूडेंट्स ने लिया एडमिशन

-7837 स्टूडेंट्स को उनके द्वारा दिये गये विकल्प एवं मेधा के आधार पर विषय व कॉलेज का किया गया आवंटन

– अब तक 56935 स्टूडेंट्स ने विभिन्न कॉलेजों में लिया है एडमिशन

संवाददाता, पटना

पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय (पीपीयू) ने स्नातक सत्र 2025-28 में नामांकन के लिए चतुर्थ मेधा सूची निर्धारित तिथि से एक दिन पहले ही जारी कर दी है, जिससे छात्रों को समय पर कॉलेज में नामांकन कराने का पर्याप्त अवसर मिलेगा. इस सूची में कुल 7837 छात्रों को उनके द्वारा दिये गये विकल्पों और मेधा के क्रम के आधार पर विभिन्न महाविद्यालयों और विषयों का आवंटन किया गया है. डीन स्टूडेंट्स वेलफेयर प्रो राजीव रंजन ने बताया कि अब तक तीन मेधा सूचियों के आधार पर 56935 स्टूडेंट्स का नामांकन संपन्न हो चुका है. चतुर्थ सूची के साथ यह आंकड़ा और भी बढ़ने की उम्मीद है. अभी विवि में 1.20 लाख सीटों पर एडमिशन होना है.

चतुर्थ सूची में स्लाइडअप की सुविधा नहीं

उन्होंने बताया कि पूर्व में आवेदन करने वाले छात्रों को तीन बार स्लाइडअप का अवसर दिया गया था. तीसरे चरण में कुल 6380 छात्रों ने स्लाइडअप का विकल्प चुनते हुए अपने विकल्पों में बदलाव किया था. हालांकि, इस बार चतुर्थ सूची में स्लाइडअप की सुविधा नहीं दी गयी है. विश्वविद्यालय ने स्पष्ट किया है कि यह अंतिम सूची है और इसमें जिन छात्रों को कॉलेज आवंटित हुए हैं, वे निर्धारित समय सीमा के भीतर नामांकन अवश्य करवा लें. विश्वविद्यालय प्रशासन ने यह भी घोषणा की है कि चतुर्थ चरण के नामांकन के तुरंत बाद, 15 जुलाई से स्नातक की कक्षाएं आरंभ कर दी जायेंगी. अतः छात्रों से अनुरोध किया गया है कि वे अपने आवंटित महाविद्यालय में शीघ्रता से नामांकन प्रक्रिया पूरी करें, ताकि वे कक्षा संचालन से वंचित न रहें.

अब भी 2718 छात्र ऐसे हैं, जिन्हें दिये गये विकल्प के आधार पर अब तक नहीं मिला कोई कॉलेज

प्रो राजीव ने जानकारी दी है कि अब भी 2718 छात्र ऐसे हैं, जिन्हें दिये गये विकल्प और विषयों के चयन के आधार पर किसी भी महाविद्यालय में स्थान नहीं मिल सका है. ऐसे छात्रों के लिए विश्वविद्यालय वैकल्पिक व्यवस्था पर विचार कर रहा है, ताकि उन्हें भी नामांकन का अवसर मिल सके. पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो एनके झा ने बताया कि प्रवेश प्रक्रिया को पारदर्शी, समयबद्ध और छात्रों के हित में बनाये रखने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है. कॉलेजों को भी निर्देश दिये गये हैं कि वे नामांकन प्रक्रिया को सरल और सहज बनाएं, ताकि छात्रों को किसी प्रकार की असुविधा न हो. नामांकन की प्रक्रिया, कक्षा संचालन की तैयारी और शेष छात्रों के लिए विकल्प पर विचार पर पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय गंभीरता से काम कर रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel