Patna Traffic Route: पटना ट्रैफिक पुलिस ने ओल्ड और न्यू NH 139 को लेकर नई गाइडलाइन जारी की है. जिसके तहत बड़े वाहनों के परिचालन में कई अहम बदलाव किए गए हैं. यह निर्णय मुख्य सचिव की अध्यक्षता में आयोजित बैठक के बाद लिया गया. ट्रैफिक एसपी अपराजित लोहान ने सोमवार को इस गाइडलाइन की पुष्टि की.
ओल्ड NH 139 पर बड़े ट्रकों की नई व्यवस्था
ओल्ड NH 139, जो नौबतपुर आरओबी के नीचे से एम्स गोलंबर, फुलवारी शरीफ और अनीसाबाद की तरफ जाती है, वहां बालू और गिट्टी लदे ट्रकों का परिचालन अब प्रतिबंधित कर दिया गया है. पटना शहरी क्षेत्र के चालान वाले ट्रकों को नौबतपुर ओल्ड NH-139 में एंट्री की अनुमति होगी, लेकिन इसके लिए उन्हें चालान दिखाना होगा.
वहीं, इन ट्रकों को नौबतपुर आरओबी के नीचे से दाहिने मुड़कर बेलदारी चक के लिए डायवर्ट किया जाएगा. इसके अलावा, पटना शहरी क्षेत्र में इन ट्रकों को एम्स गोलंबर पर दिन के समय रोका जाएगा, जहां वे कतारबद्ध तरीके से सिंगल लेन में खड़े रहेंगे.
न्यू NH 139 के लिए नई गाइडलाइन
न्यू NH 139 पर बड़े वाहनों का प्रवेश अब नौबतपुर आरओबी के नीचे से पटना शहर की ओर नहीं किया जाएगा. यह मार्ग केवल छोटे वाहनों के लिए खुलेगा. सभी बड़े वाहनों को रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक ही बेलदारी चक से गौरीचक और संपतचक होते हुए मसौढ़ी मोड़ की ओर जाने की अनुमति होगी. गांधी सेतु के लिए प्रवेश की संख्या भी निर्धारित की जाएगी, ताकि मसौढ़ी मोड़ और जीरोमाइल पर अत्यधिक दबाव न पड़े.
इस नई गाइडलाइन से पटना शहर में ट्रैफिक जाम की समस्या को कम करने की कोशिश की जा रही है. ट्रैफिक पुलिस ने इन परिवर्तनों को सख्ती से लागू करने का निर्णय लिया है, जिससे शहर में वाहनों की आवाजाही को सुचारू बनाया जा सके.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें