पटना. राज्य सरकार ने आइएएस के अधिकारी निखिल धनराज निप्पणीकर को मुंगेर का नया जिला पदाधिकारी नियुक्त किया है. इस संबंध में बुधवार को सामान्य प्रशासन विभाग ने अधिसूचना जारी की है.निखिल धनराज निप्पणीकर अभी उद्योग के हस्तकरघा एवं रेशम निदेशालय के निदेशक के पद पर हैं.वहीं, वर्तमान में मुंगेर के डीएम अरविंद कुमार वर्मा को सामान्य प्रशासन विभाग के साथ अटैच किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है