23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गांजा के साथ पिता-पुत्र समेत नौ व शराब में एक पकड़ाया

patna news: पटना सिटी. चौक व खाजेकलां थाना पुलिस ने गांजा के साथ नौ को गिरफ्तार किया. खाजेकलां थानाध्यक्ष प्रभात रंजन सक्सेना ने बताया कि गांजा के साथ छह को गिरफ्तार किया गया है.

पटना सिटी. चौक व खाजेकलां थाना पुलिस ने गांजा के साथ नौ को गिरफ्तार किया. खाजेकलां थानाध्यक्ष प्रभात रंजन सक्सेना ने बताया कि गांजा के साथ छह को गिरफ्तार किया गया है. दीवान मुहल्ला नौजर कटरा राम मंदिर के पास हुई छापेमारी में मनोहर राय, उसके बेटा श्याम कुमार और प्रेम कुमार को और हमाम में सुदामा राय और बेटा धर्मेंद्र यादव को विदुपुर वैशाली के रितू कुमार को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार के पास से चार किलो गांजा बरामद हुआ है. साथ ही एक स्कूटी जब्त की गयी. चौक थाना पुलिस ने गांजा के साथ तीन धंधेबाजों को गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष मनजीत कुमार ठाकुर ने बताया कि कंगन घाट के पास छापेमारी की गयी. छापेमारी में दस किलो गांजा के साथ केशव राय गली निवासी गोपाल राय, वैशाली राघोपुर के मीरमपुर निवासी पवन कुमार और जुड़ावनपुर वैशाली के कंचन कुमार को गिरफ्तार किया गया है. मालसलामी थाना पुलिस ने मथनीतल भमारी के पास से राघोपुर रामपुरश्याम पद निवासी विपुल कुमार को 19 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि वो स्कूटी पर शराब लेकर जा रहा था.

शराब माफिया नशे में गिरफ्तार, 1.81 लाख कैश व मोबाइल बरामद

फुलवारीशरीफ. बेऊर थाना क्षेत्र के सिपारा पुल के नीचे सोमवार को शराब के नशे में हंगामा कर रहे एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार युवक की पहचान जय प्रकाश नगर थाना जक्कनपुर निवासी विकास कुमार के रूप में हुई है. तलाशी के दौरान उसके पास से ₹1,81,000 नकद व एक मोबाइल फोन बरामद हुआ. पूछताछ में वह रकम के संबंध में कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सका. आरोपी के खिलाफ पूर्व में भी शराब तस्करी से जुड़े मामले दर्ज हैं. पटना पश्चिमी के नगर पुलिस अधीक्षक भानु प्रताप सिंह ने जानकारी दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel