24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Nitish Cabinet: शिक्षा विभाग से जुड़ा बड़ा फैसला, इन 3 पदों पर नियुक्ति के लिए नियमावली को मंजूरी

Nitish Cabinet: नीतीश कैबिनेट की बैठक खत्म हो गई. जिसमें कई विभागों से जुड़े अहम मुद्दों पर चर्चा हुई और स्वीकृति दी गई. बैठक में शिक्षा विभाग से जुड़ा बड़ा फैसला लिया गया. 3 पदों पर नियुक्ति के लिए नियमावली को मंजूरी दे दी गई.

Nitish Cabinet: नीतीश कैबिनेट की अहम बैठक आज हुई, जिसमें कुल 20 प्रस्तावों पर मुहर लगी. बैठक के दौरान स्वास्थ्य विभाग, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, पथ निर्माण विभाग, शिक्षा विभाग, खान एवं भूतत्व विभाग, गृह विभाग समेत अन्य विभागों से जुड़े कई अहम प्रस्ताव पर मुहर लगाई गई. ऐसे में विभाग से जुड़ा बड़ा फैसला लिया गया. दरअसल, तीन पदों पर नियुक्ति के लिए नियमावली को मंजूरी दे दी गई.

इन तीन पदों पर नियुक्ति के लिए नियमावली को मंजूरी

बता दें कि, शिक्षा विभाग के लाइब्रेरियन, लिपिक और परिचारियों की नियुक्ति के लिए तैयार नियमावलियों को मंजूरी दी गई है. दरअसल, विभाग की ओर से तैयारी कर ली गई थी, ऐसे में आज मंजूरी भी दे दी गई. इधर, सूत्रों के अनुसार, लिपिकों की नियुक्ति करने की जिम्मेदारी कर्मचारी चयन आयोग को सौंपी जा सकती है. तो वहीं, परिचारी पद पर नियुक्तियां जिला स्तर पर करायी जाती हैं.

Image 202

इतने पदों पर होगी नियुक्तियां…

इसे अलावा लाइब्रेरियन की नियुक्ति की जिम्मेदारी बीपीएससी को दी जा सकती है. बता दें कि, नियुक्ति के लिए लिपिकों के संभावित पदों की संख्या 1172 और परिचारियों की संख्या 1129 है. हालांकि, लाइब्रेरियन के रिक्त पदों की गणना नहीं हो सकी है. ऐसे में आगे के दिनों में पदों की संख्या बताई जाएगी. इस तरह से बड़ा फैसला शिक्षा विभाग से जुड़ा नीतीश कैबिनेट में लिया गया.

Also Read: IPS Sweety Sahrawat: कौन हैं पूर्णिया की नई एसपी ‘लेडी सिंघम’ ? पूर्व DGP से बहस और BPSC प्रोटेस्ट के दौरान सुर्खियों में रही, खूब हो रही चर्चा

Preeti Dayal
Preeti Dayal
प्रभात खबर डिजिटल, कंटेट राइटर. 3 साल का पत्रकारिता में अनुभव. डिजिटल पत्रकारिता की हर विधा को सीखने की लगन.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel