Nitish Cabinet: नीतीश कैबिनेट की अहम बैठक आज हुई, जिसमें कुल 20 प्रस्तावों पर मुहर लगी. बैठक के दौरान स्वास्थ्य विभाग, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, पथ निर्माण विभाग, शिक्षा विभाग, खान एवं भूतत्व विभाग, गृह विभाग समेत अन्य विभागों से जुड़े कई अहम प्रस्ताव पर मुहर लगाई गई. ऐसे में विभाग से जुड़ा बड़ा फैसला लिया गया. दरअसल, तीन पदों पर नियुक्ति के लिए नियमावली को मंजूरी दे दी गई.
इन तीन पदों पर नियुक्ति के लिए नियमावली को मंजूरी
बता दें कि, शिक्षा विभाग के लाइब्रेरियन, लिपिक और परिचारियों की नियुक्ति के लिए तैयार नियमावलियों को मंजूरी दी गई है. दरअसल, विभाग की ओर से तैयारी कर ली गई थी, ऐसे में आज मंजूरी भी दे दी गई. इधर, सूत्रों के अनुसार, लिपिकों की नियुक्ति करने की जिम्मेदारी कर्मचारी चयन आयोग को सौंपी जा सकती है. तो वहीं, परिचारी पद पर नियुक्तियां जिला स्तर पर करायी जाती हैं.

इतने पदों पर होगी नियुक्तियां…
इसे अलावा लाइब्रेरियन की नियुक्ति की जिम्मेदारी बीपीएससी को दी जा सकती है. बता दें कि, नियुक्ति के लिए लिपिकों के संभावित पदों की संख्या 1172 और परिचारियों की संख्या 1129 है. हालांकि, लाइब्रेरियन के रिक्त पदों की गणना नहीं हो सकी है. ऐसे में आगे के दिनों में पदों की संख्या बताई जाएगी. इस तरह से बड़ा फैसला शिक्षा विभाग से जुड़ा नीतीश कैबिनेट में लिया गया.