27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar DSP Transfer : बिहार में एक साथ हुआ 55 डीएसपी का तबादला, गृह विभाग ने जारी की अधिसूचना, देखें लिस्ट

Bihar DSP Transfer : बिहार की नीतीश सरकार ने मानसून सत्र खत्म होते ही एक साथ 55 डीएसपी रैंक के पुलिस अधिकारियों को इधर से उधर किया है. गृह विभाग ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है. आइये जानते हैं किस अधिकारी को किस जिले में भेजा गया है.

Bihar DSP Transfer : बिहार विधानसभा चुनाव से पहले एक बार फिर बड़े पैमाने पर पुलिस अधिकारियों का तबादला किया गया है. गृह विभाग ने शुक्रवार को 55 डीएसपी रैंक के अधिकारियों की ट्रांसफर-पोस्टिंग की अधिसूचना जारी की है. इस लिस्ट में राजधानी पटना के भी कई अधिकारियों के नाम शामिल हैं. पटना ट्रैफिक डीएसपी आलोक कुमार सिंह को अब अपराध अनुसंधान विभाग में अपर पुलिस अधीक्षक (ASP) के पद पर तैनात किया गया है.

भास्कर रंजन का तबादला पटना रेल डीएसपी के तौर पर

बेगूसराय सदर-2 के डीएसपी भास्कर रंजन पिछले तीन वर्षों से जिले में सेवा दे रहे थे उनको अब पटना रेल डीएसपी पद पर स्थानांतरित किया गया है. बेगूसराय में उन्हें मटिहानी, रिफाइनरी, चकिया और बरौनी जैसे संवेदनशील क्षेत्रों की जिम्मेदारी दी गई थी. अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने छह से अधिक हत्या मामलों का सफलतापूर्वक खुलासा किया. नियमानुसार तीन साल का कार्यकाल पूरा हो जाने के बाद उनका ट्रांसफर किया गया है.

बिहार चुनाव की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

गया को मिला नया एएसपी

कैमूर के मनोज कुमार जो अब तक बिहार पुलिस मुख्यालय पटना में पदस्थापन की प्रतीक्षा में थे उनको गया का अपर पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया गया है. बेतिया के रहने वाले और कटिहार में तैनात मोहम्मद तनवीर अहमद को पटना में आतंकवाद निरोधक दस्ते (ATS) की जिम्मेदारी सौंपी गई है. गया में कार्यरत सरंजिता के मोहम्मद अनवर जावेद अंसारी को अब पटना एसडीआरएफ (राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल) में भेजा गया है. पालीगंज में तैनात शेखपुरा के उमेश्वर चौधरी को जमालपुर रेल का अपर पुलिस निरीक्षक बनाया गया है. पटना में विधि-व्यवस्था संभाल रहे कैमूर के दिनेश कुमार पांडे को अब स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ), पटना की कमान सौंपी गई है.

इसे भी पढ़ें: बिहार के 16 जिलों में ऑरेंज और 22 जिलों में अगले 24 घंटे के लिए येलो अलर्ट, IMD ने जारी की चेतावनी

Paritosh Shahi
Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel