24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार सरकार खरीदेगी 16 करोड़ की बुलेट प्रुफ कार, नीतीश कुमार के इस कार पर गैस अटैक होंगे बेकार

Nitish Kumar: यह गाड़ियां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान के काफिले में शामिल होंगी. इन गाड़ियों को इस प्रकार से डिजाइन किया जाएगा कि AK-47 की गोलियां और अन्य धमाके भी उन पर असर नहीं डाल सकेंगे.

Nitish Kumar: पटना. बिहार सरकार नई बुलेटप्रूफ गाड़ियां खरीदने जा रही है. इस योजना पर 15.99 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे. गृह विभाग ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है और अब परिवहन विभाग को इसे लागू करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है. यह गाड़ियां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान के काफिले में शामिल होंगी. इन गाड़ियों को इस प्रकार से डिजाइन किया जाएगा कि AK-47 की गोलियां और अन्य धमाके भी उन पर असर नहीं डाल सकेंगे. इसके अलावा, यह भी कहा गया है कि गैस अटैक जैसी स्थितियों में भी ये गाड़ियां प्रभावी रहेंगी.

VVIPs की सुरक्षा होगी पुख्ता

बिहार सरकार द्वारा नई बुलेटप्रूफ गाड़ियों की खरीद एक महत्वपूर्ण कदम है, जो न केवल सुरक्षा बढ़ाने के लिए आवश्यक है बल्कि राज्य के नेताओं और VVIPs की सुरक्षा सुनिश्चित करने में भी मदद करेगा. विभागीय सूत्रों के अनुसार इन नई बुलेटप्रूफ गाड़ियों का उपयोग केवल मुख्यमंत्री और राज्यपाल तक सीमित नहीं होगा, बल्कि उप मुख्यमंत्री और पुलिस विभाग के अधिकारियों को भी ये गाड़ियां प्रदान की जाएंगी. इसके अतिरिक्त, बिहार दौरे पर आने वाले राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री जैसे VVIP अतिथियों को भी इनका उपयोग करने का अवसर मिलेगा.

अभी सरकार के पास केवल छह बुलेटप्रूफ गाड़ियां

बिहार सरकार ने यह निर्णय इसलिए लिया है क्योंकि वर्तमान में उनके पास केवल 6 बुलेटप्रूफ गाड़ियां हैं, जिनमें से दो पुरानी हो चुकी हैं. चार नई गाड़ियां चार साल पहले खरीदी गई थीं. बदलती सुरक्षा परिस्थितियों को देखते हुए, राज्य के VVIP व्यक्तियों के लिए अधिक सुरक्षित परिवहन की आवश्यकता महसूस की गई है. वर्तमान में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पटना में एक गैर-बुलेटप्रूफ हुंडई आयोनिक 5 का उपयोग कर रहे हैं, जिसकी कीमत लगभग 50 लाख रुपए है. जब वे पटना से बाहर जाते हैं, तो वे टाटा सफारी का इस्तेमाल करते हैं, जो बुलेटप्रूफ है.

Also Read: Bihar News: बिहार ने 20 वर्षों में ऊर्जा के क्षेत्र में रचा इतिहास, उत्पादन क्षमता में की 7 गुना वृद्धि

Ashish Jha
Ashish Jha
डिजिटल पत्रकारिता के क्षेत्र में 10 वर्षों का अनुभव. लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश. वर्तमान में पटना में कार्यरत. बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को टटोलने को प्रयासरत. देश-विदेश की घटनाओं और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स को सीखने की चाहत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel