23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Nitish Kumar: ‘मुख्यमंत्री जड़ जमा कर बैठे हैं क्योंकि…’, तेजस्वी के बयान पर ललन सिंह ने गिना दिया CM का काम

Nitish Kumar: ललन सिंह ने कहा है कि सीएम नीतीश कुमार ने बिहार का विकास किया है. उन्होंने बिहार का स्वरूप बदला है. इसलिए लगातार जनता उन्हें चुन रही है.

Nitish Kumar: बिहार विधानसभा में नेता विपक्ष तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार की 23 दिसंबर से शुरू होने वाली प्रगति यात्रा को अलविदा यात्रा बताया है. उनके इस बयान पर केंद्र सरकार में पंचायती राज मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने कहा कि तेजस्वी यादव अपने भविष्य की चिंता करें. ललन सिंह ने पत्रकारों से चर्चा के दौरान तंज कसते हुए कहा कि तेजस्वी यादव के माता-पिता भी नीतीश कुमार को अलविदा करने में लगे रहे लेकिन मुख्यमंत्री जड़ जमा कर बैठे हैं.

ललन सिंह ने गिनाया नीतीश कुमार का काम

ललन सिंह ने कहा, “मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जड़ जमाकर इसलिए बैठे हैं क्योंकि उन्होंने विकास का काम किया है. बिहार को विकसित बिहार बनाने का काम किया. हर क्षेत्र में उन्होंने काम किया. तेजस्वी के माता पिता ने बिहार को क्या दिया, यह भी तो कभी बताएं. बिहार में अपहरण का उद्योग चलाया. सड़क की स्थिति खराब कर दी. बिजली नदारद कर दी. इन सभी चीजों का तो हिसाब दें. नीतीश कुमार ने तो 22 घंटे बिजली दी. बिहार के हर कोने में सड़कों का जाल बिछा दिया. अपहरण का उद्योग बंद कर दिया.”

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

ललन सिंह ने कांग्रेस पर उठाए सवाल

शीतकालीन सत्र के दौरान संसद भवन परिसर में धक्का देने के मामले पर ललन सिंह ने कहा, “कांग्रेस पार्टी ने इस मंशा के साथ उस द्वार में प्रवेश किया था. उस द्वार पर कांग्रेस के लोग रोज प्रदर्शन करते थे, हम लोग भी जाते थे. उसके किनारे से एक पाथ-वे बना हुआ है, उससे चले जाते थे. लेकिन, जब एनडीए के लोग उस दिन वहां प्रदर्शन कर रहे थे, तो उसी द्वार से घुसने का प्रयास करना, यही उनकी नीयत बताती है कि वे धक्का-मुक्की करने के उद्देश्य से ही वहां गए थे.”

नेहरू ने किया आंबेडकर का अपमान

ललन सिंह ने तेजस्वी यादव द्वारा एनडीए को अंबेडकर विरोधी कहे जाने पर कहा कि भाजपा की सरकार से ज्यादा किसी ने अंबेडकर का सम्मान नहीं किया. पंडित जवाहर लाल नेहरू से लेकर आज तक कांग्रेस पार्टी ने अंबेडकर का अपमान ही किया है. कांग्रेस ने आरक्षण का विरोध किया और आज वे लोग किताब लेकर घूम रहे हैं. डॉ. अंबेडकर को भारत रत्न देने का काम भाजपा ने किया, कांग्रेस तो इंदिरा गांधी को भारत रत्न देती थी.

इसे भी पढ़ें: Nitish Cabinet: नीतीश कैबिनेट का बड़ा फैसला, अब पांच बार होगी सक्षमता परीक्षा

Paritosh Shahi
Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel