24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Nitish Kumar Gift: बिहार में अब 125 यूनिट तक बिजली फ्री, सीएम नीतीश का ऐलान- जुलाई के बिल से ही हो जाएगा लागू

Nitish Kumar Gift: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहारवासियों को एक और बड़ा तोहफा दे दिया है. सीएम नीतीश कुमार ने बिहार में 125 यूनिट तक बिजली फ्री का ऐलान कर दिया. सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट शेयर कर खुद ही सीएम नीतीश ने जानकारी दी.

Nitish Kumar Gift: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार के लोगों को एक और बेहद ही खास तोहफा दे दिया है. बड़ा फैसला लेते हुए सीएम नीतीश कुमार ने बिहार में 125 यूनिट तक बिजली फ्री का ऐलान कर दिया है. दरअसल, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने खुद ही सोशल मीडिया अकाउंट एक्स के जरिये पोस्ट शेयर कर जानकारी दी. उन्होंने लिखा कि, अब हमने तय कर दिया है कि 1 अगस्त, 2025 से यानी जुलाई माह के बिल से ही राज्य के सभी घरेलू उपभोक्ताओं को 125 यूनिट तक बिजली का कोई पैसा नहीं देना पड़ेगा.

बिहार के 1 करोड़ 67 लाख परिवारों को लाभ

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बड़ी घोषणा करते हुए एक्स अकाउंट पर लिखा कि, “हमलोग शुरू से ही सस्ती दरों पर सभी को बिजली उपलब्ध करा रहे हैं. अब हमने तय कर दिया है कि 1 अगस्त, 2025 से यानी जुलाई माह के बिल से ही राज्य के सभी घरेलू उपभोक्ताओं को 125 यूनिट तक बिजली का कोई पैसा नहीं देना पड़ेगा. इससे राज्य के कुल 1 करोड़ 67 लाख परिवारों को लाभ होगा. हमने यह भी तय किया है कि अगले तीन वर्षों में इन सभी घरेलू उपभोक्ताओं से सहमति लेकर उनके घर की छतों पर अथवा नजदीकी सार्वजनिक स्थल पर सौर ऊर्जा संयंत्र लगाकर लाभ दिया जाएगा.”

सौर ऊर्जा संयंत्र लगाने पर भी सरकार देगी खर्च

आगे यह भी लिखा कि, “कुटीर ज्योति योजना के तहत जो अत्यंत निर्धन परिवार होंगे उनके लिए सौर ऊर्जा संयंत्र लगाने के लिए पूरा खर्च राज्य सरकार करेगी तथा शेष के लिए भी सरकार उचित सहयोग करेगी. इससे घरेलू उपभोक्ताओं को अब बिजली का 125 यूनिट तक कोई खर्च नहीं लगेगा, साथ ही साथ राज्य में अगले तीन वर्षों में एक अनुमान के अनुसार 10 हजार मेगावाट तक सौर ऊर्जा उपलब्ध हो जाएगी.” इस तरह से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बड़ी खुशखबरी बिहार के लोगों को दे दी है. इस फैसले से बिहार के कई परिवारों को सीधा लाभ पहुंचेगा.

Also Read: Bihar Flood Alert: गयाजी में फल्गु, पटना में गंगा का उफान देख सहम रहे लोग, सोन और पुनपुन भी दिखा रही रौद्र रूप, हाई अलर्ट

Preeti Dayal
Preeti Dayal
प्रभात खबर डिजिटल, कंटेट राइटर. 3 साल का पत्रकारिता में अनुभव. डिजिटल पत्रकारिता की हर विधा को सीखने की लगन.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel