27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार विधानसभा में विपक्ष के काले कपड़े पर सीएम नीतीश ने साधा निशाना, जमकर बरसे मुख्यमंत्री

बिहार विधानसभा के मानसून सत्र के आखिरी दिन भी एसआइआर पर जमकर हंगामा हुआ. सीएम नीतीश कुमार ने काले कपड़े पहनकर सदन आने पर विपक्ष को घेरा. वहीं विपक्ष के नेताओं ने सदन के बाहर भी जमकर नारेबाजी की.

बिहार विधानसभा का मानसून सत्र पांचवे दिन भी हंगामेदार रहा. सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले ही रोज की तरह विपक्ष ने आज शुक्रवार को भी विधानमंडल परिसर में अपना विरोध जताया. राज्य में SIR (विशेष गहन पुनरीक्षण) के मुद्दे पर बिहार विधानसभा के सामने विपक्षी नेताओं ने विरोध प्रदर्शन किया. पोस्टर लेकर पहुंचे विपक्षी दलों के नेताओं ने नारेबाजी की. वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी विपक्षी नेताओं पर खूब बरसे.

मानसून सत्र के अंतिम दिन भी हंगामा

शुक्रवार को मानसून सत्र के अंतिम दिन भी विपक्ष के नेता पोस्टर आदि लेकर विधानसभा गेट पर विरोध जताने पहुंचे. पूर्व सीएम राबड़ी देवी और अन्य नेताओं ने बिहार में चुनाव आयोग द्वारा जारी SIR के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया.

ALSO READ: पटना SSP बनकर पुलिसवालों को घंटों छकाया, फर्जी कॉल पर होटल के दो मैनेजर को भी थाने ले आयी पुलिस

सदन के अंदर भी हंगामा बरकरार रहा. विपक्षी दलों के नेता मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम के विरोध में काले कपड़े में ही शुक्रवार को भी सदन पहुंचे थे. इसपर सीएम नीतीश कुमार ने तंज भी कसा. विपक्ष के काले कपड़े पर निशाना साधते हुए मुख्यमंत्री ने सदन में कहा कि पहले कभी सब मिलकर इसतरह कपड़े में नहीं आए. एक आदमी के ही कहने पर सब इस तरह कपड़ा पहनकर आए हैं. सब मिलकर उल्टा-पुल्टा काम कर रहे हैं. सीएम ने सरकार के काम की तारीफ करते हुए जनता के लिए इसे लाभकारी बताया.

वहीं सदन के बाहर मीडिया से बातचीत में पूर्व सीएम राबड़ी देवी ने SIR मुद्दे पर कहा कि जो लोग बाहर गए हैं वो वोट से वंचित रह जाएंगे. उन्होने कहा कि बिहार की जनता और गरीबों का सवाल है. इसलिए हम विरोध करेंगे. राबड़ी देवी ने कहा कि राज्य सरकार को जवाब देना चाहिए. क्योंकि अगड़ा, पिछड़ा हर कोई वोट करता है.

ThakurShaktilochan Sandilya
ThakurShaktilochan Sandilya
डिजिटल मीडिया का पत्रकार. प्रभात खबर डिजिटल की टीम में बिहार से जुड़ी खबरों पर काम करता हूं. प्रभात खबर में सफर की शुरुआत 2020 में हुई. कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग दोनों क्षेत्र में अपनी सेवा देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel