23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पूरे होने के करीब पहुंचा नीतीश कुमार का सपना, सब्जी उत्पादन में चौथे नंबर पर पहुंचा बिहार

Vegetable: राष्ट्रीय स्तर पर उत्पादित सब्जियों का 30 से 40 फीसदी रख-रखाव के अभाव में खराब हो जाता है. इससे बचाने के लिए बेहतर भंडारण, परिवहन एवं प्रसंस्करण का निर्माण कर सब्जियों को खराब होने से बचाया जा सकता है.

Vegetable: पटना. बिहार सब्जी उत्पादन में देश चौथे नंबर पर पहुंच गया है. देश में लगभग 200 मिलियन टन सब्जियों का उत्पादन हो रहा है. इसमें बिहार का हिस्सा नौ फीसदी है. लगभग 18 मिलियन टन सब्जियों का उत्पादन बिहार में हो रहा है. ये जानकारी शुक्रवार को पटना के दीप नारायण सिंह क्षेत्रीय सहकारी प्रबंधन संस्थान (पीवीसीएस) में सब्जी उत्पादक सहकारी समितियों की कार्यशाला में दी गयी. पीवीसीएस के अध्यक्षों को बताया गया कि राष्ट्रीय स्तर पर उत्पादित सब्जियों का 30 से 40 फीसदी रख-रखाव के अभाव में खराब हो जाता है. इससे बचाने के लिए बेहतर भंडारण, परिवहन एवं प्रसंस्करण का निर्माण कर सब्जियों को खराब होने से बचाया जा सकता है.

उपभोक्ताओं के लिए खुलेगी ग्रामीण मंडी

बताया गया कि पीवीसीएस के सदस्य और स्थानीय उपभोक्ताओं के लिए ग्रामीण मंडी, संग्रहण केंद्र, कार्यालय, पैकेजिंग शेड का निर्माण कराया जायेगा. 10 और 20 टन क्षमता के गोदामों का निर्माण होगा. बताया गया कि सरकार की ओर से सब्जियों का उचित मूल्य दिलाने के लिए भी सहायता दी जा रही है.

प्रसंस्कृत आलू व टमाटर की हो रही खेती

आलू की पारंपरिक किस्म की खेती की जगह प्रसंस्कृत किस्म के आलू की खेती करने के लिए बीज उपलब्ध कराये जा रहे हैं. टमाटर की खेती के लिए भी प्रसंस्कृत किस्म के पौधे भी दिये जा रहे हैं. इस दौरान विभागीय अधिकारियों ने योजनाओं को लेकर प्रस्तृति दी. मौके पर वेजफेड के प्रबंध निदेशक (एचआर एंड एडमिन), राज्य प्रबंधक (आइइटी) राज्य प्रबंधक (मार्केटिंग), राज्य प्रबंधक (वित्त एवं लेखा), मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी हरित सब्जी संघ, पटना, अध्यक्ष हरित सब्जी संघ, पटना, केके नारायण, सहकारिता सलाहकार के अलावा विभाग के कई पदाधिकारी उपस्थित थे.

Also Read: बिहार सरकार को सर्वे में मिली 17.86 लाख एकड़ बेलगानी जमीन, अधिकतर पर है लोगों का कब्जा

Ashish Jha
Ashish Jha
डिजिटल पत्रकारिता के क्षेत्र में 10 वर्षों का अनुभव. लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश. वर्तमान में पटना में कार्यरत. बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को टटोलने को प्रयासरत. देश-विदेश की घटनाओं और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स को सीखने की चाहत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel