24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तेज प्रताप ही नहीं बिहार के कई नेताओं का ‘प्यार’ के चक्कर में खत्म हो गया कॅरियर

Tej Pratap: बिहार में कई ऐसे नेता हुए हैं जिनके प्यार के खुलासे के बाद पार्टी और परिवार ने उनसे किनारा कर लिया. ऐसे अधिकतर मामलों में सामाजिक तौर पर रिश्तों को अवैध माना गया है. कई मामले तो आपराधिक धाराओं तक पहुंची.

Tej Pratap: पटना. प्यार के लिए तख्त ओ ताज को ठुकराने का इतिहास पुराना है. ऐसी कई कहानियां और खिस्से सुने और पढ़े गये हैं. लोकतांत्रिक व्यवस्था में भी कई नेताओं का राजनीतिक कैरियर प्यार के कारण आगे नहीं बढ़ पाया. उनके प्यार के खुलासे के बाद पार्टी और परिवार ने उनसे किनारा कर लिया. ऐसे अधिकतर मामलों में सामाजिक तौर पर रिश्तों को अवैध माना गया है. कई मामले तो आपराधिक धाराओं तक पहुंची.

प्यार के खुलासे के बाद नहीं बन पाये विधायक

इस प्रकार का एक मामला बिहार के रोहतास निवासी कांग्रेस के एक राष्ट्रीय स्तर के दिग्गज और दल बदल कर जनता पार्टी की सरकार में दूसरे नंबर पर रहे नेता के पुत्र के साथ हुआ था. वे मोहनियां से विधायक भी बने थे, पर प्रेम प्रसंग की एक घटना ने उनके राजनीतिक सफर को बेपटरी कर दिया. विश्वविद्यालय की एक छात्रा के साथ उस राजनेता की आपत्तिजनक स्थिति की तस्वीर एक पत्रिका में छपी थी. इसके बाद वे फिर कभी विधायक नहीं बन सके. बताया जाता है कि उनके पिता ने इस प्रकरण के बाद उन्हें घर से निकाल दिया था.

शुरू होने से पहले ही खत्म हो गया कॅरियर

बिहार का एक और चर्चित कांड 1983 का है, जिसे बॉबी हत्याकांड से जाना जाता है. इस घटना में भी तब के एक बड़ी राजनीतिक हस्ती के पुत्र का नाम आया था. इस घटना ने भी उस उभरते कांग्रेस नेता के राजनीतिक जीवन की संभावनाओं को खत्म कर दिया था. इस बहुचर्चित कांड में महिला का शव कब्र से निकाल कर पुलिस ने पोस्टमार्टम कराया था. बाद में इस कांड की सीबीआई ने भी जांच की थी.

बेटे के कारण खत्म हुई मां की राजनीति

इसी तरह अस्सी के दशक में कांग्रेस से विधायक रहीं एक महिला राजनेता के पुत्र का एक आदिवासी प्रशासक की पत्नी से प्रेम प्रसंग भी खूब चर्चा में रहा था. पुत्र के प्रेम का खामियाजा महिला राजनेत्री को उठाना पड़ा. जल्द ही वे राजनीति से किनारे हो गईं. एक समय बिहार की राजनीति में दो भाइयों की जोड़ी भी अपने प्रेम और प्रसंगों की वजह से खूब चर्चा में रही थी.

Also Read: Folk Band: मिथिला का ‘फोक बैंड’ रसनचौकी, इन पांच वाद्ययंत्रों पर कभी नहीं बजता शोक धुन

Ashish Jha
Ashish Jha
डिजिटल पत्रकारिता के क्षेत्र में 10 वर्षों का अनुभव. लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश. वर्तमान में पटना में कार्यरत. बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को टटोलने को प्रयासरत. देश-विदेश की घटनाओं और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स को सीखने की चाहत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel