Land For Job Case: दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में मंगलवार को लैंड फॉर जॉब्स मामले में कोर्ट ने महत्वपूर्ण कदम उठाया है. CBI द्वारा दायर फाइनल चार्जशीट पर विचार करते हुए लालू यादव, उनके बड़े बेटे तेजप्रताप और बेटी हेमा यादव समेत अन्य आरोपियों को 11 मार्च को अदालत में उपस्थित होने का आदेश जारी किया है.
इस केस में कुल 79 व्यक्तियों के खिलाफ चार्जशीट दायर की गई है. जिसमें 30 लोक सेवक शामिल हैं. पहले से ही मामले का फैसला सुरक्षित रख लिया गया था, लेकिन आज की कार्यवाही ने मामले में नया मोड़ ला दिया है.
आर. के. महाजन के खिलाफ भी केस की अनुमति मिली
CBI ने यह भी बताया कि रेलवे बोर्ड के अधिकारी आर. के. महाजन के खिलाफ केस की अनुमति मिल गई है और उनके खिलाफ गवाहों की सूची भी तैयार कर ली गई है. इससे पहले, 16 जनवरी को अदालत ने चेतावनी दी थी कि यदि 30 जनवरी तक महाजन के खिलाफ आवश्यक स्वीकृति नहीं मिलती है, तो संबंधित अधिकारी को स्पष्टीकरण देना होगा.
Also Read: बिहार के गया में महिला सिपाही ने की आत्महत्या, बच्चों से बिछड़ने के बाद उठाया कदम?
जनवरी 2024 में ED ने की थी लंबी पूछताछ
जनवरी 2024 में मामले की गहन पूछताछ के दौरान, ED की दिल्ली और पटना टीम ने लालू और तेजस्वी से लंबी पूछताछ की. 20 जनवरी को लालू से 50 से अधिक सवाल पूछे गए, जिनके अधिकांश उत्तर केवल ‘हां’ या ‘ना’ में रहे. पूछताछ के दौरान लालू प्रसाद के झल्लाने के भी संकेत मिले, जबकि तेजस्वी से 30 जनवरी को लगभग 10-11 घंटे तक पूछताछ जारी रही.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें